राजनीतिक दबाव में किए गए पंचायत सचिव के तबादले पर रोक

Ban on transfer of Panchayat Secretary done under political pressure
राजनीतिक दबाव में किए गए पंचायत सचिव के तबादले पर रोक
राजनीतिक दबाव में किए गए पंचायत सचिव के तबादले पर रोक

डिजिटल डेस्क जबलपुर ।  मप्र हाईकोर्ट ने राजनीतिक दबाव में किए गए पंचायत सचिव के तबादले पर रोक लगा दी है। जस्टिस संजय द्विवेदी की एकलपीठ ने कहा है कि याचिककर्ता की जगह पर दूसरे पंचायत सचिव ने पदभार ले लिया है, लेकिन अगले आदेश तक याचिकाकर्ता पूर्ववत कार्यरत रहेगा। एकलपीठ ने राज्य शासन एवं अन्य को नोटिस जारी कर जवाब देने का निर्देश दिया है। यह याचिका जाहर सिंह बुंदेला की ओर से दायर की गई है। याचिका में कहा गया कि वह छतरपुर जिले की बिजावर जनपद के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत रंगौरी में पंचायत सचिव के पद पर कार्यरत है। याचिका में कहा गया कि तीन वर्ष की निर्धारित अवधि पूरी होने के पहले ही उसे रंगौरी ग्राम पंचायत से नंदग्राम स्थानांतरित कर दिया गया। अधिवक्ता राजमणि मिश्रा ने तर्क दिया कि याचिकाकर्ता का तबादला राजनीतिक दबाव में किया गया है। तबादले के लिए स्थानीय विधायक ने भी पत्र लिखा था। सुनवाई के बाद एकलपीठ ने राजनीतिक दबाव में किए गए पंचायत सचिव के तबादले पर रोक लगा दी है। 

Created On :   30 Jun 2021 4:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story