- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Bangalore team investigate the katni river construction bridge crack matter
दैनिक भास्कर हिंदी: बेंगलुरु की टीम उठाएगी रहस्य से परदा- कटनी नदी के निर्माणाधीन पुल कर दरार का मामला

डिजिटल डेस्क, कटनी। कटनी नदी में निर्माणाधीन पुल का भविष्य जांच रिपोर्ट की इंतजार में है। इधर दस दिन बाद भी अधिकारी किसी ठोस नतीजे पर नहीं पहुंच सके हैं। वहीं बेगलुरु की टीम का ठेकेदार के कर्मचारी इंतजार कर रहे हैं। बेंगलुरु की टीम ही उस रहस्य से परदा उठाएगी कि यहां पर तकनीकी फाल्ट के कारण इस तरह की समस्या निर्मित हुई कि स्लैब में जो कांक्रीट डाली गई थी। उसमें ही कुछ कमीं रह गई थी। इसी बीच एक सबसे बड़ी खामीं यह सामने आई कि जिस सामग्री का उपयोग यहां पर किया गया था। उस सामग्री को मनमर्जी के हिसाब से बनाया गया था। जानकार सूत्रों ने बताया कि इस तरह के काम के लिए ठेकेदार को एक लैब भी बनाना पड़ता है। जिसमें मटेरियल का चेक सबसे पहले किया जाता है। इसके बाद ही निर्धारित मात्रा में कांक्रीट तैयार करते हुए उसे लगाने का काम किया जाता है।
बेसब्री से इंतजार
शहरवासियों को बेसब्री से इंतजार है कि इस पुल का लाभ उन्हें कब मिल पाएगा। दस दिन पहले तक तो अफसर और जनप्रतिनिधि भी रुचि दिखाई, लेकिन अब सब लोग पुल को उसके भविष्य पर ही छोड़ दिए हैं। पुल की सौगात का इंतजार कर रहे लोगों का कहना है कि निर्माण कार्य से लेकर अब तक देरी ही बरती गई, फिर उसी तरह का काम अफसर कर रहे हैं।
बगैर परमिट के चल रहे थे स्कूल वाहन
स्कूली वाहनों द्वारा यातायात नियमों का पालन किए बगैर बच्चों को स्कूल ले जाने व घर तक छोडऩे का सिलसिला बदस्तूर जारी है। शुक्रवार की सुबह यातायात पुलिस ने मिशन चौक व सेंटपॉल स्कूल के पास अभियान चलाकर स्कूली वाहनों की जांच पड़ताल कर कार्रवाई की। यातायात प्रभारी अंजू लकड़ा ने स्टॉफ के साथ सुबह साढ़े 7 बजे मुहिम शुरू की जिस दौरान स्कूल के बच्चों को ढोने में लगे चार पहिया वाहनों की जांच की गई। यातायात प्रभारी ने बताया कि दोनों ही स्थानों में वेन वाहनों की जांच की गई जिस दौरान दस्तावेजों में कमी, कमर्शियल लायसेंस, परमिट न होने पर उनके विरुद्ध कार्रवाई की गई है। नियमों को धता बताते हुए वाहन चालक धमाचौकड़ी मचा रहे थे। शुक्रवार को कुल 10 वेन वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई हुई। यातायात पुलिस के अनुसार स्कूल संचालकों की लापरवाही के कारण वाहन चालक नियमों का उल्लंघन करते हुए बच्चों को ढो रहे हैं।
आईसेक्ट ग्रुप भोपाल: आईसेक्ट द्वारा ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट विषय पर विशेष ट्रेनिंग सेशन आयोजित
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आईसेक्ट के एचआर एवं लर्निंग एंड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट द्वारा एम्पलॉइज के लिए ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट पर एक विशेष ट्रेनिंग सेशन का आयोजन किया गया। इसमें यूनाइटेड किंगडम के कॉर्पोरेट इंटरनेशनल ट्रेनर जुबेर अली द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को अपने अनुभवों, डेमोंस्ट्रेशन, वीडियो, स्लाइड शो के माध्यम से नई स्किल्स को प्राप्त करने और अपनी पर्सनेलिटी को बेहतर बनाने के तरीके बताए। साथ ही उन्होंने पर्सनेलिटी डेवलपमेंट और अपस्किलिंग के महत्व पर बात की और बताया कि करियर ग्रोथ के लिए यह कितना आवश्यक है। इस दौरान उन्होंने सफलता के लिए नौ सक्सेस मंत्र भी दिए। इस दौरान कार्यक्रम में एचआर कंसल्टेंट डी.सी मसूरकर और अल नूर ट्रस्ट के सदस्य उपस्थित रहे।
इस पहल पर बात करते हुए आईसेक्ट के निदेशक सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि आईसेक्ट कौशल विकास के महत्व को समझता है इसी कारण अपने एम्पलॉइज की अपस्किलिंग के लिए लगातार विभिन्न प्रशिक्षण सेशन का आयोजन करता है। इसी कड़ी में ग्लोबल पर्सनेल डेवलपमेंट पर यह ट्रेनिंग सेशन भी एक कदम है।
स्कोप कैम्पस: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली भीमबेटका, ओबेदुल्लागंज, मंडीदीप, भोजपुर होते हुए पहुंची रबीन्द्रनाथ नाथ टैगोर विश्वविद्यालय और स्कोप कैम्पस
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय और खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायसेन के संयुक्त तत्वावधान में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली आयोजित की गई। यह यात्रा होशंगाबाद से पर्वतारोही भगवान सिंह भीमबेटका लेकर पहुंचे। फिर भीमबेटका से रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने मशाल लेकर ओबेदुल्लागंज की ओर प्रस्थान किया। ओबेदुल्लागंज में रैली का स्वागत किया गया। साथ ही ओबेदुल्लागंज में मशाल यात्रा को विभिन्न स्थानों पर घुमाया गया। तत्पश्चात यात्रा ने मंडीदीप की ओर प्रस्थान किया। मंडीदीप में यात्रा का स्वागत माननीय श्री सुरेंद्र पटवा जी, भोजपुर विधायक ने किया। अपने वक्तव्य में उन्होंने खेलों को बढ़ावा देने के लिए मप्र सरकार द्वारा की जा रही पहलों की जानकारी दी और युवाओं को खेलों को जीवन में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके अलावा खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में खिलाड़ियों को जीत के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने खेलों इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों को रेखांकित किया।
साथ ही कार्यक्रम में रायसेन के डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर श्री जलज चतुर्वेदी ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला और खेलों इंडिया यूथ गेम्स के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। यहां से धावकों ने मशाल को संभाला और दौड़ते हुए भोजपुर मंदिर तक पहुंचे। मंदिर से फिर यात्रा रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय तक पहुंचती और यहां यात्रा का डीन एकेडमिक डॉ. संजीव गुप्ता द्वारा और उपकुलसचिव श्री समीर चौधरी, उपकुलसचिव अनिल तिवारी, उपकुलसचिव ऋत्विक चौबे और स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश अहिरवार द्वारा भव्य स्वागत किया जाता है। मशाल का विश्वविद्यालय में भी भ्रमण कराया गया। यहां से यात्रा स्कोप कैम्पस की ओर प्रस्थान करती है। स्कोप कैम्पस में स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. डी.एस. राघव और सेक्ट कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सत्येंद्र खरे ने स्वागत किया और संबोधित किया। यहां से मशाल को खेल एवं युवा कल्याण विभाग के उपसंचालक जोश चाको को सौंपा गया।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: कटनी एसडीएम की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर मांगे रुपए
दैनिक भास्कर हिंदी: कटनी नदी पुल हादसा - ब्लैक लिस्टेड ठेकेदार को ही सौंप दिया काम ,चीफ इंजीनियर बोले मै नया हूं
दैनिक भास्कर हिंदी: कटनी नदी पुल हादसा, चार इंजीनियर सस्पेंड, ठेकेदार ब्लैक लिस्टेड
दैनिक भास्कर हिंदी: पूरे प्रदेश में लागू होगा कटनी का मॉडल, हर ब्लॉक में एक आंगनबाड़ी केन्द्र बनेगा प्ले स्कूल
दैनिक भास्कर हिंदी: नॉन डीएम के आवास पर लोकायुक्त की रेड , इंदौर के साथ कटनी में भी खंखाले गए दस्तावेज