वेब सीरीज देख बैंक कर्मचारी ने उड़ाए 34 करोड़ रुपए-बहन सहित आरोपी गिरफ्तार 

Bank employee blew 34 crores after watching web series - accused including sister arrested
वेब सीरीज देख बैंक कर्मचारी ने उड़ाए 34 करोड़ रुपए-बहन सहित आरोपी गिरफ्तार 
वारदात वेब सीरीज देख बैंक कर्मचारी ने उड़ाए 34 करोड़ रुपए-बहन सहित आरोपी गिरफ्तार 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। ठाणे के डोंबिवली इलाके में स्थित निजी बैंक से 34 करोड़ रुपए से ज्यादा की सेंध लगाने वाले मुख्य आरोपी को आखिरकार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। छानबीन में खुलासा हुआ है कि आरोपी ने मशहूर वेब सीरीज ‘मनी हीस्ट’ देखकर इस चोरी की साजिश रची थी। पकड़ा गया मुख्य आरोपी अल्ताफ हुसैन शेख मानपाडा इलाके में स्थित आईसीआईसीआई बैंक में कैश कस्टोडियन मैनेजर के तौर पर काम करता था। शेख के साथ पुलिस ने उसकी बहन नीलोफर को भी गिरफ्तार किया है। 

इसी साल जुलाई महीने में इस मामले का भांडाफोड़ हुआ था। इसके बाद मामले में इसरार कुरैशी, शमशाद खान और अनुज गिरी नाम के आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। आरोपियों से 5 करोड़ 80 लाख रुपए भी बरामद किए गए थे। लेकिन मुख्य आरोपी फरार था। आरोपियों ने जहां नकदी रखी थी वहां का अलार्म और सीसीटीवी बंद कर एयर कंडिशनर के डक्ट की जगह से एक साल में  धीरे धीरे बैंक में रखे 34 करोड़ रुपए निकाल लिए थे। मुख्य आरोपी नकदी निकालकर फेंक देता और दूसरे आरोपी उसे लेकर चले जाते।

शुरूआती अंदाजा था कि आरोपियों ने बैंक से 12 करोड़ 20 लाख रुपए निकाले हैं, लेकिन आगे की जांच में खुलासा हुआ कि यह रकम 34 करोड़ रुपए से ज्यादा है। वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक शेखर बगडे ने बताया कि मुख्य आरोपी और उसकी बहन को पुणे से गिरफ्तार किया गया है जहां वे किराए पर लिए गए एक घर में रह रहे थे। आरोपियों के पास से अब तक करीब 30 करोड़ रुपए बरामद किए जा चुके हैं। आरोपियों ने चोरी किए गए पैसे रखने के लिए नई मुंबई के तलोजा इलाके में भी एक कमरा किराए पर लिया था। 


 

Created On :   7 Oct 2022 9:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story