- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- पेंशन के लिए लॉकडाउन में बुलवा रहे...
पेंशन के लिए लॉकडाउन में बुलवा रहे बैंक अधिकारी
डिजिटल डेस्क जबलपुर । तिलहरी निवासी एक 75 वर्षीय वृद्धा के बैंक खाते में अप्रैल माह की पेंशन जमा नहीं हुई। जब उन्होंने बैंक अधिकारियों से चर्चा की तो लॉकडाउन में ही बैंक आने का फरमान जारी कर दिया गया। अब वृद्धा ने एक आवेदन ब्रांच मैनेजर को देकर अपनी समस्या बतायी है। इस संबंध में अनंततारा कॉलोनी तिलहरी निवासी वृद्धा सुषमा सिन्हा ने बताया कि उनका पारिवारिक पेंशन खाता तुलाराम चौक स्थित एसबीआई बैंक में है। इसी बीच अप्रैल माह की पेंशन उनके खाते में नहीं आई जबकि वे अपना जीवित अवस्था का प्रमाण पत्र सहित अन्य जरूरी दस्तावेज नवम्बर माह में जमा करवा चुकीं हैं। इसके बावजूद पेंशन नहीं आने की समस्या पर जब उन्होंने बैंक अधिकारी व कर्मचारियों से संपर्क किया तो वे उन्हें बैंक शाखा में आने का आदेश दे रहे हैं। जबकि लॉकडाउन में वे बैंक नहीं जा सकतीं, इसके बावजूद उनकी समस्या सुनने बैंक के जिम्मेदार तैयार नहीं हैं और इसीलिए उन्होंने अपना आवेदन तैयार कर ब्रांच मैनजर को दिया है।
Created On :   29 April 2021 4:50 PM IST