10 लाख के कर्ज से परेशान बैंककर्मी ने की आत्महत्या

Bank worker commits suicide due to loan of 10 lakh
10 लाख के कर्ज से परेशान बैंककर्मी ने की आत्महत्या
10 लाख के कर्ज से परेशान बैंककर्मी ने की आत्महत्या

सिवनी - माइक्रो फाइनेंस बैंक के कर्मचारी ने ऑफिस में लगाई फांसी 
डिजिटल डेस्क सिवनी ।
जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत इंद्रहंस नगर स्थित ग्राम शक्ति माइक्रो फाइनेंस बैंक (फुलर्टन इंडिया) के फील्ड ऑफिसर ने रविवार सुबह करीब 8.30 बजे ऑफिस में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान इलाहाबाद निवासी अंकलेश्वर सिंह (35) के रूप में हुई है। दूसरे कर्मचारी द्वारा ऑफिस का दरवाजा खोलने पर अंकलेश्वर का शव अंदर फांसी के फंदे पर लटकता मिला, जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। 
सुसाइड नोट बरामद कई बैंकों का था कर्ज 
अंकलेश्वर के पर्स से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उसने खुदकुशी का कारण विभिन्न बैंकों से करीब 10 लाख का कर्ज होना बताया है। उसने लिखा है कि मेरी खुदकुशी का कारण स्वयं मैं हूं और इसमें किसी का हाथ नहीं है। मैं अपनी मर्जी से यह कदम उठा रहा हूं। ऑफिस में लगे कैमरे में सुबह करीब आठ बजे अंकलेश्वर के आने और उसकी हरकतों का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ। रिकॉर्डिंग में वह परेशान नजर आ रहा है और बैग से रस्सी निकालने और मोबाइल से बात करते हुए दिख रहा है। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है। 
 

Created On :   15 March 2021 2:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story