- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- डिजिटल इंडिया में बढ़े बैंकिंग फ्रॉड...
डिजिटल इंडिया में बढ़े बैंकिंग फ्रॉड के मामले, महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा मामले
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। डिजिटल लेनदेन से लोगों को सहूलियत भले ही मिली हो, लेकिन इसके साथ धोखाधड़ी के मामले भी खूब तेजी से बढ़ रहे है। वित्त मंत्रालय के आंकडों के मुताबिक पिछले तीन सालों और चालू वर्ष में अब तक डिजिटल धोखाधड़ी के कुल 789 करोड़ रुपये के ऐसे 2,49,920 मामले घटित हुए है। वसूली की बात करें तो डिजिटल लेनेदेन से हुए नुकसान की राशि में से महज 12 प्रतिशत राशि वसूल की गई है। वित्त मंत्रालय ने बताया है कि बैंकिंग में साइबर वित्तीय धोखाधड़ी मुख्य रुप से एटीएम, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और इंटरनेट बेंकिंग प्लेटफॉर्मों से हुई है। उपलब्ध आंकडों पर गौर करें तो पिछले तीन वर्षों यानी 2018-19 से अब तक डिजिटल लेनदेन में धोखाधड़ी के मामलों में लगातार इजाफा हुआ है। वर्ष 2018-19 में धोखाधड़ी के 52,304, 2019-20 में 73,386, 2020-21 में 73,988 और चालू वित्त वर्ष 2021-22 में 31 दिसंबर 2021 तक 50,242 मामले दर्ज किए गए। वहीं इन वर्षों के दौरान धोखाधड़ी में क्रमश: 149.42 करोड़ रुपये, 244.01 करोड़ रुपये, 228.65 करोड़ और 167.03 करोड़ रुपये राशि का नुकसान दर्ज किया गया है। हालांकि, साइबर धोखाधड़ी के कुल मामलों में से कितने मामलों का निपटारा हुआ और कितने शेष है कि जानकारी तो नहीं बताई गई है, लेकिन इन वर्षों में डिजिटल लेनदेन में हुए कुल नुकसान की कुल राशि 789.13 करोड़ रुपये में से महज 65.17 करोड़ रुपये ही वसूल किए जा सके।
महाराष्ट्र में साइबर धोखाधड़ी के सबसे ज्यादा मामले
वित्त मंत्रालय के मुताबिक पिछले तीन वर्षों और चालू वित्त वर्ष में देश में साइबर धोखाधड़ी के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में घटित हुए है। पिछले तीन वर्षो के दौरान वर्ष 2018-19 में 21, 673, वर्ष 2019-20 में 30,546, वर्ष 2020-21 में 27,449 और वर्ष 2021-22 में 31 दिसंबर तक कुल 19, 671 मामले दर्ज हुए है और इस लेनदेन में 252 करोड़ रुपये राशि की धोखाधड़ी हुई।
कोटक महिन्द्रा बैंक में 1 लाख से अधिक मामले
आरबीआई द्वारा दिए गए आंकडों के आधार पर वित्त मंत्रालय ने बताया है कि अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों में से कुल 62 ने एटीएम, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और इंटरनेट बेंकिंग के तहत धोखाधड़ी की रिपोर्ट दी है। पिछले तीन वर्षों के दौरान 62 में से 10 बैंकों में धोखाधड़ी के हजारों मामले घटित हुए। इनमें भी कोटक महिन्द्र बैंक ने तीन वर्षों के दौरान कुल 1,37,599 मामलों की सूचना दी है। वहीं आईडीएफसी ने 18713, अमेरिकन एक्सप्रेस बैंक ने 15254, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने 14,744, आईसीआईसीआई ने 7847, सीटी बैंक ने 6162, आईडीबीआई ने 5158, हांगकांग और शंघाई बैंकिंग कॉरपोरेशन लि. ने 11099 और पेटीएम पेमेंट्स ने 3498 धोखाधड़ी के मामलों की सूचना दी है। केन्द्रीय वित्त राज्यमंत्री डॉ भागवत कराड ने लोकसभा में एक सवाल के लिखित जवाब में यह जानकारी दी है।
Created On :   14 March 2022 9:27 PM IST