2 दिन बंद रहेंगे बैंक, 3 को खुलेंगे, फिर 4 को अवकाश - अप्रैल में 10 दिनों तक बैंकों में लटकते नजर आएँगे ताले

Banks will remain closed for 2 days, will open on 3, then leave on 4 - locks in banks for 10 days in April
 2 दिन बंद रहेंगे बैंक, 3 को खुलेंगे, फिर 4 को अवकाश - अप्रैल में 10 दिनों तक बैंकों में लटकते नजर आएँगे ताले
 2 दिन बंद रहेंगे बैंक, 3 को खुलेंगे, फिर 4 को अवकाश - अप्रैल में 10 दिनों तक बैंकों में लटकते नजर आएँगे ताले

डिजिटल डेस्क जबलपुर । आज 1 अप्रैल के साथ ही बैंकों के बंद होने का खाता खुलने जा रहा है। जिसके साथ इस माह में करीब 10 दिनों तक बैंकों के दरवाजों पर ताले लटकते नजर आने वाले हैं, इसलिए बैंकों से जुड़े काम करने को लेकर आमजनों को बैंक खुले होने वाले दिनों का फायदा उठाना होगा। बैंकों से मिली जानकारी के अनुसार आज 1 अप्रैल को बैंक क्लोजिंग-डे और 2 अप्रैल को गुड फ्रायडे की वजह से बैंक बंद रहेंगे। इसके बाद  3 अप्रैल को बैंक फिर एक दिन के लिए खुलेंगे और फिर 4 अप्रैल को रविवार के अवकाश की वजह से बैंकों में अवकाश रहेगा। 10 अप्रैल को दूसरा शनिवार, 11 को रविवार, 13 अप्रैल को गुड़ी पड़वा, 14 अप्रैल को आम्बेडकर जयंती पर बैंक बंद रहेेंगे। इसके बाद 21 अप्रैल को रामनवमी, 24 अप्रैल को चौथे शनिवार और फिर 25 अप्रैल को रविवार होने के कारण बैंकों के दरवाजों पर ताले लटकते नजर आएँगे और आमजनों के बैंकों से संबंधित काम नहीं हो सकेंगे। माह के दौरान करीब 10 दिनों तक बैंकों में अवकाश होने की वजह से ग्राहकों का सीधा दबाव एटीएम और ऑनलाइन बैंिकंग पर बढ़ जाएगा। ऐसे में बैंक प्रबंधन को एटीएम में कैश फिलिंग पर खासा ध्यान देना होगा।
 

Created On :   1 April 2021 3:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story