पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार, 42 नग शीशियाँ बरामद कीं 

Banned cough syrups were kept hidden in a pile of straw
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार, 42 नग शीशियाँ बरामद कीं 
भूसे के ढेर में छिपाकर रखे थे प्रतिबंधित कफ सिरप पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार, 42 नग शीशियाँ बरामद कीं 

डिजिटल डेस्क जबलपुर । पनागर थाना क्षेत्र के ग्राम कालाडूमर में एक व्यक्ति द्वारा प्रतिबंधित कफ सिरप का कारोबार किए जाने की सूचना पर क्राइम ब्रांच की टीम ने छापामारी की। जानकारों के अनुसार छापे की भनक लगते ही आरोपी मौके से फरार हो गया। वहीं पुलिस ने उसके घर की तलाशी लेते हुए भूसे के ढेर में छिपाकर रखे गये कफ सिरप जब्त किए। वहीं पतासाजी करते हुए आरोपी को भी दबोच लिया। इस संबंध में टीआई आरके सोनी ने बताया कि नशे का कारोबार करने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है। इस दौरान क्राइम ब्रांच की टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कालाडूमर निवासी सोनू दाहिया नामक व्यक्ति प्रतिबंधित कफ सिरप बेचने का कार्य करता है। वह बोरी में प्रतिबंधित कफ सिरप लेकर ग्राहक के इंतजार में खड़ा है। सूचना की तस्दीक कर पुलिस टीम ने आरोपी के घर की घेराबंदी की जिसकी भनक लगने पर आरोपी कफ सिरप की बोरी भूसे के ढेर में फेंककर भागने लगा। पुलिस ने कफ सिरप की 42 शीशियाँ एवं कफ सिरप बिक्री के 93 सौ रुपये जब्त कर  आरोपी को गिरफ्तार कर धारा 5/13 म.प्र. ड्रग कंट्रोल एक्ट के तहत कार्रवाई की। पकड़े गये आरोपी से पूछताछ की जा रही है कि वह कफ सिरप कहाँ से लेकर आया था और किसे बेचने की फिराक में था।
रास्ता रोककर लूट लिए 15 हजार7 पनागर पुलिस के अनुसार उमरिया चौबे निवासी युवक दिनेश बैरागी ने रिपोर्ट दर्ज करायी है कि वह बीते सोमवार की रात अपने घर लौट रहा था तभी 9:30 बजे  ग्राम उमरिया चौबे के मोड़ पर बाइक सवार दो बदमाशों ने उसकी गाड़ी को रोक लिया और उसे धमकी देते हुए 15 हजार रुपए भी लूट लिए। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जाँच शुरू कर दी है।
 

Created On :   12 Aug 2021 2:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story