सिंगवारा ग्राम की पहचान रहा बरगद का पेड़ धराशाई

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
मोहन्द्रा सिंगवारा ग्राम की पहचान रहा बरगद का पेड़ धराशाई

डिजिटल डेस्क, मोहन्द्रा .। मोहन्द्रा के समीप सिंगवारा गांव में सैकड़ों साल पुराना बरगद का पेड़ मंगलवार दोपहर अचानक गिर गया। मुख्य सडक़ किनारे सिंगवारा की पहचान रहा यह प्राचीन बरगद का पेड़ गांव के माध्यमिक स्कूल और आदिवासी छात्रावास की बाउंड्री से लगा हुआ था। जब पेड़ गिरा तब स्कूल में मध्याहनतर हुआ था गनीमत यह रही कि कोई भी बच्चा वहां खेल नहीं रहा था। विशाल पेड़ सडक़ में गिर जाने के बाद आवागमन पूरी तरीके से अवरुद्ध हो गया। मौके पर वन विभाग के साथ सिमरिया थाने सहित पुलिस चौकी मोहंद्रा का पुलिस बल पेड़ हटाकर आवागमन बहाल करने जद्दोजहद कर रहा था। जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी भागीरथ प्रसाद ने इस समाचार पत्र से बात करते हुए कहा कि बड़ा पेड़ होने के कारण सडक़ को खोलने में थोड़ा समय लग सकता है। मुख्य कार्य पालन अधिकारी ने पेड़ गिरने की वजह उसका प्राचीन होना बताया। 

Created On :   7 Sep 2022 10:54 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story