बार काउंसिल चुनाव की मतगणना - दिनेश पाठक 116 वोटों के साथ अव्वल ,110 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर जगदीश प्रसाद पांडे

Bar Council Election Counting - Dinesh Pathak tops with 116 votes
बार काउंसिल चुनाव की मतगणना - दिनेश पाठक 116 वोटों के साथ अव्वल ,110 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर जगदीश प्रसाद पांडे
बार काउंसिल चुनाव की मतगणना - दिनेश पाठक 116 वोटों के साथ अव्वल ,110 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर जगदीश प्रसाद पांडे

डिजिटल डेस्क जबलपुर । मप्र स्टेट बार काउंसिल के विगत 17 जनवरी को संपन्न हुए चुनावों की मतगणना सोमवार से शुरु हो गई। सुबह 10 बजे से काउंसिल के सभागार में शुरु हुई काउंटिंग के लिए सबसे पहली मतपेटी आगर मालवा की खोली गई। मंगलवार की सुबह अशोकनगर की पेटी खोली गई । लंच टाइम तक 1190 वोटों की गिनती हो चुकी थी । मंगलवार को 110 वोटों के साथ जगदीश प्रसाद पांडे दूसरे नंबर पर रहे । सोमवार को शाम तक शहडोल के दिनेश पाठक 116 वोटों के साथ पहले स्थान पर रहे।   चुनाव पर्यवेक्षक जस्टिस केके त्रिवेदी, जस्टिस एचपी सिंह, विशेष समिति के अध्यक्ष व महाधिवक्ता शशांक शेखर, मुख्य चुनाव अधिकारी दीपक अवस्थी और चुनाव अधिकारी प्रशान्त दुबे के संयोजन में पहले दिन मतगणना प्रथम वरीयता की गिनती शुरु की गई। पहले दिन आगर मालवा, अलीराजपुर और अनूपपुर जिलों की मतपेटियां खोली गईं। चुनाव अधिकारी प्रशान्त दुबे के अनुसार कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना की जा रही है।
 

Created On :   18 Feb 2020 1:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story