सड़क पर खोल दिया बार, बेच रहा था शराब

Bar opened on the road, was selling liquor
सड़क पर खोल दिया बार, बेच रहा था शराब
सड़क पर खोल दिया बार, बेच रहा था शराब

डिजिटल डेस्क जबलपुर। लॉकडाउन के दौरान शहर में अवैध शराब का कारोबार तेजी से फैल रहा है। स्थिति ये है कि कुछ शराब तस्कर अपने अड््डों व सड़क पर बार खोलकर  शराब के पैग तैयार कर बेच रहे हैं  तो कुछ इलाकों में कच्ची शराब तैयार कर बेची जा रही है। शराब माफिया पर अंकुश लगाने पुलिस ने करीब आधा दर्जन से अधिक लोगों को पकड़कर अवैध शराब जब्त की है। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। सूत्रों के अनुसार लार्डगंज पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि गढ़ाफाटक भैरव मंदिर के पास जितेंद्र गुप्ता निवासी गुप्ता कॉलोनी अवैध रूप से अंग्रेजी शराब की बॉटल रखे हुए है और शराब के पैग बनाकर बेच रहा है। घेराबंदी कर पुलिस ने उसे पकड़ा और उसके कब्जे से अंग्रेजी शराब की एक बॉटल एवं 5 नग प्लास्टिक के डिस्पोजल गिलास, 2 नग पानी पाउच एवं शराब बिक्री के 90 रुपए जब्त किए गए। इसी तरह बेलबाग पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कंजड़ मोहल्ला मस्जिद के पास सिंकदर जाट को पकड़ा और उसके पास मिले थैले की तलाशी लेते हुए उसमें रखी 45 पाव देशी शराब जब्त की। इसी तरह घमापुर पुलिस ने बरऊ मोहल्ला में अभिषेक राजपूत को पकड़कर उसके पास से 20 पाव देशी शराब, ओमकला मंदिर के पास स्वपनिल वर्मा से 25 पाव देशी शराब वहीं झंडा चौक के पास गली में मेवालाल चौधरी को पकड़कर 20 पाव देशी शराब जब्त की है। इसके अलावा खमरिया वर्धाघाट में संजू कोल से 5 लीटर कच्ची शराब, पनागर के पड़रिया में रामकेश चौधरी से 5 लीटर कच्ची शराब व कालाडूमर में जानकी पटैल से 11 पाव देशी शराब जब्त की गई है।
 

Created On :   13 April 2020 6:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story