- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- बरातियों से भरी इनोवा कार कुएं में...
बरातियों से भरी इनोवा कार कुएं में गिरी, 6 की मौत, 3 सुरक्षित निकाले - महाराजपुर थाना क्षेत्र का मामला

डिजिटल डेस्क छतरपुर । यहां बीती रात बारातियों से भरी एक इनोवा कार सड़क किनारे बने बिना मुंडेर के कुए में जा गिरी जिससे घटना स्थल पर ही 6 लोगों की मौत हो गई जबकि3 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया । घटना रात्रि लगभग 12 बजे की बताई जा रही है । घटना कार को बैक करते समय हुई । महाराजपुर थाना क्षेत्र के दीवान जी के पुरवा में अहिरवार परिवार के शादी समारोह में शामिल होने बारात आ रही थी । एक इनोवा कार में 9 लोग सवार थे , कार चालक ने लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाते हुए गाड़ी पटरी से उतार दी और यह दुर्भाग्य से वहीं बिना ब्राउंड्री के कुंए में जा समाई । राहगारों ने घटना को देखा तो तत्काल पुलिस को सूचना दी गई । आनन फानन में आसपास के लागों की सहायता से कुंए में गिरे कारसवारों को बाहर निकाला गया किंतु तब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी थी । मृतकों में घनश्याम (50), रामरतन (40), कुलदीप (22), रामदीन (50), ड्राइवर छत्रपाल (40) और राजू (40) शामिल हैं। पुलिस ने शवों के पोस्टमार्टम करवाकर परिजन को सौंप दिए हैंं।बताया गया है कि अंधेरे में गाड़ी बैक करने का जोखिम चालक ने उठाया और घटना हो गई । चालक के पास लाइसेंस भी नही था ।
Created On :   9 Dec 2020 3:32 PM IST