समुद्र में डूब गया बार्ज, नौसेना ने हेलिकॉप्टर से 16 लोगों को सुरक्षित निकाला

Barge sinks in sea, Navy rescues 16 people by helicopter
समुद्र में डूब गया बार्ज, नौसेना ने हेलिकॉप्टर से 16 लोगों को सुरक्षित निकाला
समुद्र में डूब गया बार्ज, नौसेना ने हेलिकॉप्टर से 16 लोगों को सुरक्षित निकाला

डिजिटल डेस्क, मुंबई। खराब मौसम के चलते रायगढ जिले में रेवदंडा के पास एक बार्ज डूब गया। राहत की बात यह रही कि इंडियन तटरक्षक दल ने डूब रहे बार्ज एमवी मंगलम पर सवार सभी 16 लोगों को सुरक्षित बचा लिया। राहत एवं बचाव के काम में नौसेना के जहाज के साथ हेलीकॉप्टर की भी मदद ली गई। कोर्ट गार्ड के एक अधिकारी ने बताया कि गुरूवार सुबह एमवी मंगलम पर तैनात एक व्यक्ति ने फोन कर जानकारी दी कि रेवदंडा जेट्टी से करीब 3 किलोमीटर दूरी पर समुद्र में बार्ज डूब रहा है। उन्होंने बताया कि जहाज पर 16 लोग काफी परेशान हैं। इसके बाद भारतीय तटरक्षक बल के जहाज सुभद्रा कुमारी चौहान को दिघी हर्बर से राहत और बचाव के काम के लिए रवाना किया गया। इसके अलावा इसके अलावा दमन से भारतीय कोस्ट गार्ड के दो चेतक हेलीकॉप्टर भी बार्ज पर फंसे लोगों को बचाने के लिए रवाना किए गए।

Created On :   17 Jun 2021 6:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story