बरगी बाँध - 77 दिन के मानसून सीजन में 71 फीसदी भरा, अभी 3.5 मीटर खाली

Bargi Dam - 71% filled in the 77-day monsoon season, still 3.5 meters empty
बरगी बाँध - 77 दिन के मानसून सीजन में 71 फीसदी भरा, अभी 3.5 मीटर खाली
बरगी बाँध - 77 दिन के मानसून सीजन में 71 फीसदी भरा, अभी 3.5 मीटर खाली

डिजिटल डेस्क जबलपुर । बीते 4 दिनों में बरगी बाँध में 2 मीटर पानी आकर जमा हुआ है। जल भराव वाले स्टेशनों में हुई बारिश के बाद बाँध में पानी आने का सिलसिला कुछ बढ़ा है। जल प्रबंधन देखने वाले अधिकारियों के अनुसार अब तक बीते मानसून सीजन के 77 दिनों में 71 फीसदी बाँध  भरा चुका है। बाँध अभी 419.30 मीटर पर है। यह फुल रिजर्व वायर से साढ़े तीन मीटर के करीब नीचे है। गौरतलब है की बाँध का फुल रेंज 422.76 मीटर है। इस सीमा तक पानी भरने की आगे पूरी उम्मीद बताई जा रही है। यह तक संभव है कि इस साल भी बाँध के गेट सितंबर माह के शुरूआती दिनों में खुल सकते हैं, लेकिन इससे पहले जल भराव वाले स्टेशनों में अच्छी बारिश होना जरूरी है। जल प्रबंधन देखने वाले ईई अजय सुरे, उपयंत्री राजाराम रोहित के अनुसार बाँध में अभी 1353 घनमीटर प्रति सेकेण्ड की रफ्तार से पानी आ रहा है, जबकि  242 घनमीटर प्रति सेकेण्ड की रफ्तार से बाहर जा रहा है। इस तरह पानी आने की रफ्तार अभी ज्यादा है। इसके कैचमेंट एरिया में 23 इंच बारिश हो चुकी है, साथ ही  आगे बेहतर उम्मीद भी बताई जा रही है।  सिंचाई, पेयजल और विद्युत उत्पादन तीनों लिहाज से बरगी बाँध बेहद उपयोगी है, इसलिए इसके भरने से बड़ी आबादी को राहत मिलती है। बाँध के पूरी सीमा तक पानी भरने से जल का कोई संकट सामने नहीं आता है।

Created On :   17 Aug 2020 2:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story