- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- 67 प्रश.भर सका बरगी बाँध, पानी आने...
67 प्रश.भर सका बरगी बाँध, पानी आने की रफ्तार कम

डिजिटल डेस्क जबलपुर । बरगी बाँध में मानसून कैलेंडर के अनुसार पानी आने की रफ्तार जो होना चाहिए वह अभी कम है। शुक्रवार की शाम तक बाँध का 67 फीसदी हिस्सा भर चुका था, बाँध का जलस्तर 418.90 मीटर पर रहा। अभी जल भराव एरिया से 452 घन मीटर प्रति सेकेण्ड की रफ्तार से पानी आ रहा है। यह अगस्त के प्रथम सप्ताह में जो इन फ्लो होना चाहिए उसके हिसाब से कम है। बाँध का जल प्रबंध देखने वाले उपयंत्री राजाराम रोहित के अनुसार बाँध अब हर 24 घंटे में 10 सेण्टीमीटर भर रहा है। अभी इन हालातों में गेट से पानी छोडऩे के हालात नहीं हैं, लेकिन अचानक यदि जल भराव एरिया में पानी तेज गिरता है तो ही बाँध के गेटों से पानी छोड़ा जा सकता है।
मानसूनी बादलों के बरसने का इंतजार
शहर में मानसूनी बादलों का डेरा तो कई दिनों से है लेकिन रिमझिम बारिश से अलग उम्मीदों के अनुरूप अब तक अच्छी बरसात का इंतजार लगातार बना हुआ है। मौसम के लिहाज से देखा जाए तो शुक्रवार को शहर का अधिकतम तापमान 26.9 डिग्री रहा, जो सामान्य से 3 डिग्री कम रहा। न्यूनतम तापमान 22.6 डिग्री रहा, जो सामान्य से एक डिग्री कम रहा। शहर में अब तक इस सीजन में 16.59 इंच बारिश दर्ज हुई है। अगले 24 घंटों में संभाग के जिलों में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है।
Created On :   7 Aug 2021 5:33 PM IST