- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- बरगी डैम लबालब: अब केवल 13 गेटों से...
बरगी डैम लबालब: अब केवल 13 गेटों से छोड़ा जा रहा पानी, 4 गेट बंद
डिजिटल डेस्क जबलपुर। बारिश थमने के साथ ही सोमवार को बरगी बाँध के खुले हुये 17 गेटों में से 4 को बंद कर दिया गया। अब बाँध के केवल 13 गेटों को दो मीटर की सीमा तक खोला गया है। बाँध से 3919 घनमीटर प्रति सेकेण्ड की रफ्तार से पानी बाहर िकया जा रहा है तो बाँध में इस समय 5000 घनमीटर प्रतिसेकेण्ड की रफ्तार से पानी आ रहा है। सोमवार की शाम तक बाँध का जलस्तर 421.60 मीटर रहा और 91 फीसदी हिस्सा भरा हुआ है। जल प्रबंधन देखने वाले राजाराम रोहित के अनुसार जलग्रहण क्षेत्रों में बारिश थमने के बाद खुले गेटों की संख्या को घटा दिया गया है। बाँध से पानी छोड़े जाने की रफ्तार कम होने से बाँध के दोनों हिस्सों को जोडऩे वाला ब्रिज भी खुल गया है। बीते दिन इस ब्रिज के ऊपर से पानी बह रहा था और बाँध के एक हिस्से से दूसरे हिस्से में जाना बाधित हो गया था। अब गौर बारहा वाले हिस्से से बरगी नगर की ओर लोग जा सकते हैं।
अब 3 दिन बाद फिर बनेगा लो प्रेशर -
सोमवार को दिन में बादल छाये और लगा कि बीते दिन जैसी ही बारिश हो सकती है लेकिन अपेक्षा के अनुसार बादल बरसे नहीं। मौसम वैज्ञानिक बीजू जान जैकब के अनुसार जबलपुर सहित पूर्वी मध्य प्रदेश के ऊपर जो लो प्रेशर था वह मध्य एरिया में शिफ्ट हो चुका है। अब 3 दिन बाद फिर एक निम्न दाब का क्षेत्र बनता दिख रहा है जिससे मानसून की एक्टिविटी बढ़ेगी। शहर में सोमवार को सुबह के वक्त एक मिमी बारिश दर्ज हुई, इसको मिलाकर अब तक इस मानसून सीजन में कुल 40 इंच बारिश दर्ज हो चुकी है। शहर के आसपास अभी दक्षिणी हवाएँ सक्रिय हैं और संभावना बताई जा रही है िक गरज और चमक के साथ संभाग के जिलों में बारिश की संभावना बनी हुई है।
Created On :   22 Aug 2022 10:52 PM IST