एमईएस के बैरक स्टोर अफसर और स्टोर कीपर को जेल भेजा, जमानत खारिज

Barrack store officer and store keeper of MES sent to jail, bail rejected
एमईएस के बैरक स्टोर अफसर और स्टोर कीपर को जेल भेजा, जमानत खारिज
एमईएस के बैरक स्टोर अफसर और स्टोर कीपर को जेल भेजा, जमानत खारिज

डिजिटल डेस्क जबलपुर ।  सीबीआई के विशेष न्यायाधीश शिवकांत पांडेय ने 3 लाख 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़े गए एमईएस के बैरक स्टोर अफसर और स्टोर कीपर की जमानत खारिज करते हुए जेल भेज दिया है। चार दिन की रिमांड समाप्त होने पर सीबीआई ने सोमवार को दोनों अफसरों को विशेष अदालत में पेश किया था। प्राप्त जानकारी के अनुसार पचपेढ़ी स्थित फर्म सत्या एंड संस ने सीबीआई एसपी से शिकायत दर्ज कराई थी कि फर्नीचर रिपेयरिंग का बिल पास कराने के लिए गैरीसन इंजीनियर (पश्चिम) के एमईएस कार्यालय में पदस्थ अधिकारियों द्वारा रिश्वत माँगी जा रही है। 2 दिसंबर को सीबीआई की टीम ने एमईएस के बैरक स्टोर अफसर सुजीत बैठा और स्टोर कीपर जयदीप शुक्ला को 3 लाख 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा था, जिसमें एक लाख रुपए नकद और 2 लाख 10 हजार रुपए का चैक था। सीबीआई ने दोनों अफसरों को 3 दिसंबर को विशेष अदालत में पेश किया था, जहाँ से उन्हें चार दिन की रिमांड पर भेज दिया गया था। सोमवार को विशेष अदालत ने  दोनों अफसरों की जमानत खारिज करते हुए उन्हें जेल भेज दिया है।  

Created On :   8 Dec 2020 5:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story