- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- नर्मदा जयंती पर नर्मदा रोड पर...
नर्मदा जयंती पर नर्मदा रोड पर बैरिकेडिंग, घाटों तक जाने वाहनों के लिए रहेगी मनाही
कई स्थानों पर रहेगा डायवर्सन और कुण्ड में ही विसर्जित हो सकेंगी प्रतिमाएँ
डिजिटल डेस्क जबलपुर । आगामी 19 फरवरी को नर्मदा जयंती के अवसर पर ग्वारीघाट, तिलवारा एवं भेड़ाघाट तक वाहनों को ले जाना पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। इसके लिए पुलिस ने एक रूट प्लान भी तैयार किया है और कई जगहों पर श्रद्धालुओं के लिए पार्किंग की व्यवस्था निर्धारित की गई है। इसके साथ ही कई स्थानों पर मार्ग को डायवर्ट भी किया गया है। इस दौरान झण्डा चौक, साकेतधाम, बर्मन मुहला एवं ग्वारीघाट के आसपास वाले सभी मार्गों को नो-व्हीकल जोन भी बनाया गया है।
ग्वारीघाट
- * इस दिन रामपुर चौक तक ही मेट्रो बसें, सभी बड़े व लोडिंग वाहन पहुँच सकेंगे।
* दोपहिया एवं चारपहिया प्राइवेट वाहन रामपुर चौक से खंदारी नाला होते हुए अवधपुरी मोड़ से डायवर्ट होकर आयुर्वेदिक चिकित्सा संस्थान में मौजूद पार्किंग तक जा सकेंगे।
* मिनी मेट्रो बसें सिद्ध गणेश मंदिर तक आ और जा सकेंगी
* ऑटो एवं आपे पोलीपाथर तक ही आ जा सकेंगे।
पार्किंग व्यवस्था
* भेड़ाघाट चौराहे से आने वाले दोपहिया एवं चारपहिया वाहनों की पार्किंग भेड़ाघाट पुलिस लाइन मैदान में रहेगी।
* दोपहिया व हल्के चारपहिया वाहनों के लिए हरे कृष्ण आश्रम के सामने पार्किंग होगी।
* सगड़ा बायपास से आने वाले वाहनों के लिए हाई स्कूल मैदान में पार्किंग व्यवस्था रहेगी।
भेड़ाघाट
* सगड़ा बायपास की ओर से बसें एवं अन्य बड़े व भारी वाहनों का प्रवेश नहीं हो सकेगा।
* सगड़ा बायपास की ओर से आनी वाली मिनी मेट्रो बसें एवं सवारी ऑटो-आपे भेड़ाघाट हाईस्कूल भड़पुरा तिराहा तक आ जा सकेंगे।
* भेड़ाघाट चौक की ओर से आने वाले वाहन सरस्वती घाट मार्ग की ओर नहीं आ सकेंगे।
Created On :   17 Feb 2021 3:31 PM IST