कोरोना से जंग: खाकी की गांधीगिरी, सड़क पर घूम रहे लोगों की आरती उतारकर दिए फूल, कहा घर पर ही रहें

Battle from Corona: Khakis Gandhigiri, the aarti of the people walking on the road, gave flowers, said stay at home
कोरोना से जंग: खाकी की गांधीगिरी, सड़क पर घूम रहे लोगों की आरती उतारकर दिए फूल, कहा घर पर ही रहें
कोरोना से जंग: खाकी की गांधीगिरी, सड़क पर घूम रहे लोगों की आरती उतारकर दिए फूल, कहा घर पर ही रहें


डिजिटल डेस्क सिटी रिपोर्टर कटनी। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए लॉक डाउन घोषित होने के बावजूद लोग लापरवाही बरतने से बाज नहीं आ रहे हैं। पुलिस द्वारा लोगों को जागरूक किया जा रहा है। अब तक १७ लोगों के विरुद्ध एफआईआर भी दर्ज की जा चुकी है। निवेदन, समझाईस और एफआईआर के बाद भी नहीं माने तो पुलिस गांधीगिरी भी दिखाई। नगर के रंगनाथनगर  थाना क्षेत्र के जयहिंद चौक में शाम सात बजे घरों से बाहर घूम रहे लोगों को थाना प्रभारी सेल्वाराज पिल्लई ने रोका। पुलिस ने पहले सभी को गुलाब के फूल दिए और फिर से आरती उतारी। रंगनाथ थाना प्रभारी ने ऐसे लोगों से हाथ जोड़कर कहा- हे लापरवाह मानव प्रजाति, लॉक डाउन का पालन करते हुए समाज पर दया दृष्टि बरसाएं। अपने परिवार और अपनी जिंदगी की सुरक्षा के लिए घर पर ही विराजमान रहें, कृपा करके बाहर न घूमें।
एक साथ बैठे थे नौ लोग-
माधवनगर पुलिस ने अनावश्यक रूप से पूल के पास बैठे ९ लोगों के खिलाफ लॉक डाउन का उल्लंघन करने पर धारा १८८ के तहत कार्रवाई की है। इन में अजय पंजवानी, राकेश पोपटानी, सोनू लालवानी, अनिल मोटवानी, राहुल दीवानी, सुनील नागवानी, मनीष सावलानी, अजय चारवानी, सुनील पंजवानी निवासी हास्पिटल लाइन के नाम शामिल हैं। इसके पहले तक पुलिस आठ लोगों खिलाफ धारा १८८ के तहत अपराध पंजीबद्ध कर चुकी है।

Created On :   1 April 2020 11:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story