बाविस्कर व डॉ वागीश सारस्वत नागपुर के प्रभारी बनाए गए, मनसे ने की नियुक्ति

Baviskar and Dr Vagish Saraswat were made in-charge of Nagpur, MNS appointed
बाविस्कर व डॉ वागीश सारस्वत नागपुर के प्रभारी बनाए गए, मनसे ने की नियुक्ति
महानगरपालिका चुनाव बाविस्कर व डॉ वागीश सारस्वत नागपुर के प्रभारी बनाए गए, मनसे ने की नियुक्ति

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के नेता एडवोकेट जयप्रकाश बाविस्कर व मनसे महासचिव डॉ वागीश सारस्वत को नागपुर महानगरपालिका चुनाव के प्रभारी नियक्त किया गया है। गुरुवार को दादर में आयोजित  पार्टी पदाधिकारियों की बैठक में यह घोषणा की गई। नागपुर के लिए नियुक्त की गई टीम में महासचिव हेमंत गडकरी व उपाध्यक्ष आनंद एम्बडवार का भी शामिल किया गया है। जुलाई के पहले सप्ताह में यह टीम नागपुर के पदाधिकारियों से मिलकर स्थितियों का जायजा लेगी। उल्लेखनीय है कि मुंबई और पुणे की जिम्मेदारी पार्टी अध्यक्ष राज ठाकरे ने  अपने पास रखी है बाकी 12 महानगरपालिकाओं के प्रभारी नियुक्त  किये हैं। ठाणे का प्रभारी बाला नांदगांवकर व नितिन सरदेसाई को बनाया गया है वहीं कल्याण डोम्बिवली की जिम्मेदारी राजू पाटील व अभिजीत पानसे को दी गयी है।

 
 

Created On :   23 Jun 2022 9:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story