बावनकुले, खंडेलवाल और सिंह ने ग्रहण की विधान परिषद की सदस्यता 

Bawankule, Khandelwal and Singh took the membership of the Legislative Council
बावनकुले, खंडेलवाल और सिंह ने ग्रहण की विधान परिषद की सदस्यता 
 विधान परिषद बावनकुले, खंडेलवाल और सिंह ने ग्रहण की विधान परिषद की सदस्यता 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। विधान परिषद के लिए निर्वाचित पांच सदस्यों ने सदन की सदस्यता की शपथ ली है। गुरुवार को विधानमंडल के सेंट्रल हॉल में विधान परिषद के सभापति रामराजे नाईक-निंबालकर ने नवनिर्वाचित कांग्रेस के सदस्य सतेज पाटील, भाजपा के सदस्य चंद्रशेखर बावनकुले, भाजपा के सदस्य वसंत खंडेलवाल, भाजपा के सदस्य राजहंस सिंह और शिवसेना के सदस्य सुनील शिंदे को सदन की सदस्यता की शपथ दिलाई। प्रदेश के गृह राज्य मंत्री तथा कांग्रेस सदस्य पाटील विधान परिषद की कोल्हापुर स्थानीय प्राधिकारी सीट से निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। भाजपा के सदस्य बावनकुले विधान परिषद की नागपुर स्थानीय प्राधिकारी सीट से निर्वाचित हुए हैं। बावनकुले कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार रवींद्र उर्फ छोटू भोयर को हराकर विधान परिषद में पहुंचे हैं। अकोला-बुलढाणा-वाशिम स्थानीय प्राधिकारी सीट से भाजपा के उम्मीदवार रहे खंडेलवाल विजयी हुए हैं। उन्होंने शिवसेना के उम्मीदवार गोपीकिशन बाजोरिया को हराया था। जबकि मुंबई स्थानीय प्राधिकारी की दो सीटों पर भाजपा सदस्य सिंह और शिवसेना सदस्य शिंदे ने निर्विरोध जीत हासिल की है। इसके पहले विधान परिषद के नए सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह में राज्य के संसदीय कार्य मंत्री अनिल परब, प्रदेश के ग्रामीण विकास मंत्री हसन मुश्रीफ, प्रदेश के संसदीय कार्य राज्य मंत्री संजय बनसोडे, पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण, पूर्व मंत्री दिवाकर रावते समेत अन्य विधायक मौजूद थे। 

 

Created On :   6 Jan 2022 7:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story