- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- बावनकुले ने कहा- दामाद के खिलाफ...
बावनकुले ने कहा- दामाद के खिलाफ एनसीबी की कार्रवाई के दुख से उबर नहीं पा रहे मलिक
डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश भाजपा महासचिव चंद्रशेखर बावनकुले ने एनसीबी के क्षेत्रीय निदेशक समीर वानखेडे को घरने वाले प्रदेश के अल्पसंख्यक विकास मंत्री नवाब मलिक पर कटाक्ष किया है। मंगलवार को मुंबई भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में बावनकुले ने कहा कि मलिक अपने दामाद समीर खान के खिलाफ एनसीबी की कार्रवाई के दुख से अभी तक उबर नहीं पाए हैं। मलिक को हर दिन अपने परिजनों के ताने सहने पड़ते हैं। पूर्व मंत्री ने दावा किया कि मलिक को उनके घर वाले हर दिन कहते हैं कि कैबिनेट मंत्री होने के बावजूद अपने दामाद को नहीं बचा पाए। उनका अपने घर में जीना दूभर हो गया है। इससे मलिक काफी दुखी और निराश हो गए हैं। इस कारण मलिक मुंबई को ड्रग्स मुक्त करने का बीड़ा उठाने वाले एनसीबी के अफसर वानखेडे के खिलाफ हर दिन नए-नए आरोप लगाते हैं। बावनकुले ने कहा कि वानखेडे के खिलाफ लगे आरोपों की जांच होनी चाहिए। मगर महाविकास आघाड़ी सरकार साजिश के तहत क्रूज ड्रग्स मामले की जांच को भटकाने की कोशिश कर रही है। बावनकुले ने कहा कि यदि एनसीबी की कार्रवाई में तथ्य नहीं हैं तो क्रूज ड्रग्स मामले के आरोपियों की अदालत से जमानत क्यों नहीं हो रही है? बावनकुले ने कहा कि पहले ड्रग्स जब्ती के लगभग 27 मामलों में अलग-अलग समाज के आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई हुई है लेकिन आर्यन खान मामले में हिंदू और मुस्लिम का मुद्दा सामने लाया गया है। यह कांग्रेस और राकांपा का पाप है।
मुंबई में 5 लाख युवाओं को युवा मोर्चा से जोड़ेंगे- तिवाना
मुंबई भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष तेजिंदर सिंह तिवाना ने कहा कि मुंबई मनपा के आगामी चुनाव से पहले 26 जनवरी तक महानगर में 5 लाख युवाओं को पार्टी के युवा मोर्चा से जोडा जाएगा। यह युवा मुंबई मनपा चुनाव में भाजपा के लिए योद्धा के रूप में काम करेंगे। तिवाना ने कहा कि राज्य में 18 से 25 साल आयु वाले युवाओं को जोड़ने के लिए युवा मोर्चा की तरफ से युवा वारियर्स संकल्प यात्रा हर विधानसभा क्षेत्र में निकाली जा रही है। जबकि प्रदेश भाजपा के युवा मोर्चा के अध्यक्ष विक्रांत पाटील ने कहा कि साल 2024 तक राज्य भर में 25 लाख युवाओं को युवा मोर्चा से जोड़ा जाएगा।
Created On :   26 Oct 2021 8:52 PM IST