बावनकुले ने कहा - जी-20 की बैठक में शामिल न होकर उद्धव ने किया महाराष्ट्र का अपमान

Bawankule said – Uddhav insulted Maharashtra by not attending the G-20 meeting
बावनकुले ने कहा - जी-20 की बैठक में शामिल न होकर उद्धव ने किया महाराष्ट्र का अपमान
आरोप बावनकुले ने कहा - जी-20 की बैठक में शामिल न होकर उद्धव ने किया महाराष्ट्र का अपमान

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश भाजपा ने जी (समूह) -20 शिखर सम्मेलन की तैयारी को लेकर दिल्ली में हुई बैठक में शामिल न होने वाले शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे पर हमला बोला है। मंगलवार को नई दिल्ली के महाराष्ट्र सदन में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा कि जी-20 शिखर सम्मेलन को लेकर बुलाई गई सर्वदलीय बैठक के लिए पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और राकांपा अध्यक्ष शरद पवार को निमंत्रित किया गया था। लेकिन दोनों नेता सोमवार को हुई बैठक में शामिल नहीं हुए। उद्धव ने महाराष्ट्र के हित की बजाय खुद की राजनीति को महत्व देकर महाराष्ट्र का अपमान किया है। बावनुकले ने कहा कि यदि पवार किसी कारणवश बैठक में शामिल नहीं हुए तो राकांपा की ओर से विधानसभा में विपक्ष के नेता अजित पवार को मौजूद रहना चाहिए था। लेकिन मुख्यमंत्री रह चुके उद्धव ठाकरे और उपमुख्यमंत्री पद पर रह चुके अजित ने बैठक में गैर हाजिर रहकर महाराष्ट्र का अपमान किया है। इसलिए दोनों नताओं को माफी मांगनी चाहिए। 

इस दौरानबावनकुले ने बताया कि महाराष्ट्र के चार जिलों नागपुर, औरंगाबाद, मुंबई और पुणे में जी-20 की 14 बैठकें आयोजित होंगे। इसके जरिए राज्य की विकास परियोजनाओं और अपनी संस्कृति को विश्व के सामने रखने का मौका है। इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में बैठक बुलाई गई थी। जिसमें भाजपा के अलावा दूसरे दलों के नेता भी शामिल हुए थे। 

 

Created On :   6 Dec 2022 9:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story