- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- बीडीओ महीने के पहले शुक्रवार करेंगे...
बीडीओ महीने के पहले शुक्रवार करेंगे शिकायतों पर सुनवाई
डिजिटल डेस्क, नागपुर। तहसील स्तर पर नागरिकों की शिकायतों पर अब बीडीओ सुनवाई करेंगे। महीने के प्रथम शुक्रवार को नागरिकों की समस्याओं पर सुनवाई कर निपटारा करने के निर्देश राज्य के ग्राम विकास विभाग ने जारी किए हैं। जिलाधिकारी कार्यालय, विभागीय आयुक्त कार्यालय तथा पालकमंत्री जिला स्तर पर जनता दरबार लेते हैं। जनता की शिकायतें सुनकर निपटारा किया जाता है। तहसील स्तर पर जनता की समस्या सुनने व उसे सुलझाने की कोई व्यवस्था नहीं है। इस कमी को पूरा करने ग्राम विकास विभाग ने बीडीओ को हर महीने शिकायतें सुनने व उनका निपटारा करने के आदेश दिए हैं। शुक्रवार सुबह 11 बजे शिकायत निवारण सभा का आयोजन व सभा की तारीख से 8 दिन पूर्व अंतर्गत ग्राम पंचायतों व शिकायतकर्ताओें को सूचित करना होगा। सभा में उपस्थित प्रश्न, उनमें से सुलझाए तथा प्रलंबित प्रश्नों की रिपोर्ट उसी महीने के अंत तक जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी को देनी होगी।
प्राप्त रिपोर्ट का आकलन कर मुख्य कार्यकारी अधिकारी विभागीय आयुक्त को पेश करेंगे। समस्या निवारण सभा का आयोजन नहीं करने पर संबंधित पंचायत समिति के बीडीओ की जवाबदेही रहेगी। 8 मार्च को शासनादेश जारी हुआ, इसके बाद देश लॉकडाउन किए जाने से किसी भी पंचायत समिति में शिकायत निवारण सभा का आयोजन नहीं किए जाने की जानकारी मिली है।
Created On :   10 April 2020 2:23 PM IST