- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- सावधान रहें अधिकारी, स्वास्थ्य...
सावधान रहें अधिकारी, स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव ने लिखा पत्र
डिजिटल डेस्क, मुंबई। दुनिया के कई देशों में लगातार तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए सरकार ने राज्य के जिलाधिकारियों, मनपा आयुक्तों और जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों को एहतियाती कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। राज्य के अतिरिक्त मुख्य सचिव प्रदीप व्यास ने अधिकारियों के भेजे पत्र में कहा है कि दुनिया के कई हिस्सों में कोरोना संक्रमण फिर से तेजी से फैल रहा है। पहले दक्षिण एशियाई देशों में ही बढ़ रहा कोरोना संक्रमण अब चीन और यूरोप में तेजी से पैर पसार रहा है। दुनिया में हर सप्ताह कोरोना संक्रमण के 11 मिलियन नए मामले सामने आने लगे हैं और सप्ताह में संक्रमण की दर 8-10 फीसदी तक बढ़ रही है। कुछ देशों में पिछले 24 घंटे में संक्रमण के सारे रिकॉर्ड टूट गए हैं और वहां संक्रमण के बाद पहली बार एक दिन में इतने मामले सामने आ रहे हैं। दक्षिण कोरिया में कोरोना संक्रमण के 6.21 लाख नए मामले सामने आए हैं। जर्मनी में 2.62 लाख नए संक्रमित मिले हैं। यूनाइटेड किंगडम में भी 24 घंटे में कोरोना के 94 हजार नए मामले सामने आए हैं। दक्षिण कोरिया की जनसंख्या 5.18 करोड़, जर्मनी की जनसंख्या 8.32 करोड़ है। अगर इनसे तुलना करें तो महाराष्ट्र की जनसंख्या 12.2 करोड़ है और कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के दौरान एक दिन में सर्वाधिक 68 हजार नए मामले सामने आए थे। इससे पता चलता है कि दक्षिण कोरिया और यूरोप में किस तेजी से संक्रमण फैल रहा है। इसके अलावा इजराइल समेत कुछ देशों में कोरोना संक्रमण के नए वेरियंट फैल रहे हैं। परिपत्र में अधिकारियों को कहा गया है कि राज्य में कोरोना संक्रमण से जुड़ी पाबंदिया करीब-करीब हटा ली गईं हैं ऐसे में हमें ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत है। कहा गया है कि फिलहाल राज्य में करीब 2 हजार एक्टिव केस हैं लेकिन अगले कुछ सप्ताह में हालात तेजी से बदल सकते हैं।
ये हैं दिशानिर्देश
• अधिकारियों को कहा गया है कि वे अपने इलाकों में भीड़भाड़ रोकने की व्यवस्था करें
• लोग ठीक से मास्क पहने इस पर जोर दिया जाए
• जहां सांस की परेशानी और सर्दी खांसी के मामलों पर नजर रखा जाए
• राज्य में राष्ट्रीय औसत से कम लोगों का टीकाकरण हुआ है इस पर जोर दें
Created On :   17 March 2022 8:09 PM IST