- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- मारपीट व प्रताड़ना से तंग युवक ने...
मारपीट व प्रताड़ना से तंग युवक ने की खुदकुशी, मुख्य आरोपी गिरफ्तार ,दो फरार

डिजिटल डेस्क, जबलपुर। गोरखपुर में 25 साल के एक युवक आकाश साहू के साथ मारपीट करने तथा पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराने पर धमकी देने से परेशान होकर आकाश ने खुदकुशी कर ली। आकाश द्वारा खुदकुशी किये जाने के मामले ने जब तूल पकड़ा तो मुख्य आरोपी जग्गू साहू को गिरफ्तार कर लिया गया। अन्य आरोपी केशव गोंटिया एवं अन्नू गोंटिया की तलाश की जा रही है।
इस मामले में गोरखपुर टीआई उमेश तिवारी ने जानकारी दी है कि शुक्रवार को साईं कॉलोनी निवासी शिवा साहू ने सूचना दी कि उसके भाई आकाश साहू ने नीले रंग के दुपट्टे से फाँसी लगा ली है जिससे आकाश की मृत्यु हो गयी है। सूचना पर पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये मर्ग कायम कर जाँच में लिया गया। जाँच के दौरान मृतक के परिजनों एवं साक्षियों के कथन लिये गये, जिन्होंने कथनों में बताया कि 30 जुलाई को जग्गू साहू ने आकाश साहू के साथ मारपीट कर बायीं आँख एवं कान के पास चोट पहुँचा दी थी। आकाश साहू का मेडिकल कॉलेज में इलाज कराया गया, रात्रि में मेडिकल से लौटकर आकाश ने थाना गोरखपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसी बात को लेकर एक अगस्त की रात 11:30 बजे जग्गू साहू अपने साथी केशव गोंटिया एवं श्रीमती अन्नू गोंटिया को लेकर आया, तीनों ने धमकी दी थी कि यदि रिपोर्ट वापस नहीं ली तो उसे व उसके भाई शिवा को नहीं छोड़ेंगे।
बयान में प्रताड़ना की पुष्टि
शुक्रवार को सुबह 8 बजे जग्गू साहू, केशव गोंटिया एवं श्रीमती अन्नू गोंटिया ने आकाश के घर आकर विवाद किया और जान से मारने की धमकी दी। उसके बाद ही आकाश ने खुदकुशी कर ली। बयान में प्रताडऩा की पुष्टि होने के बाद पुलिस ने आरोपी जग्गू साहू को गिरफ्तार कर लिया।
गली-गली बेच रहा था स्मैक
बेलबाग क्षेत्र में गली-गली घूमकर स्मैक की पुडिय़ा बेचने वाले एक तस्कर को पुलिस ने दबोच लिया है। उसके पास से एक लाख 20 हजार रुपये की स्मैक भी बरामद की गई है। खटीक मोहल्ला घमापुर क्षेत्र में रहने वाला मनोज सोनकर पिछले कुछ माह से स्मैक की पुडिय़ा बेचने का धंधा कर रहा था। उसे जब जाँच के दौरान पकड़ा तो उसकी जेबों से 32 पुडिय़ा एवं पॉलीथिन में रखी स्मैक अलग से मिल गई। इस मामले में एसपी अमित सिंह ने जानकारी दी है कि सुबह दंगल मैदान पानी की टंकी के पास गोलू मिश्री लाल से 40 हजार रुपये में स्मैक खरीदी थी। वह स्मैक का बड़ा सप्लायर है और वह दूसरे स्मैक बेचने वालों को भी स्मैक की सप्लाई करता है। एएसपी राजेश त्रिपाठी, सीएसपी शशिकांत शुक्ला के अनुसार इस मामले में गोलू मिश्री लाल की तलाश की जा रही है। आरोपी मनोज सोनकर को पकडऩे में टीआई समरजीत सिंह एवं उनकी टीम की भूमिका रही।
Created On :   3 Aug 2019 3:17 PM IST