- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- बीईओ की पिटाई - क्लर्क सस्पेंड,...
बीईओ की पिटाई - क्लर्क सस्पेंड, बीईओ समेत 2 महिला कर्मियों का ट्रांसफर

डिजिटल डेस्क सतना। मैहर के विकास खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय मे मारपीट के मामले को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर अजय कटेसरिया ने सहायक ग्रेड-3 सुधीर सोनी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में उन्हें मझगवां स्थित बीईओ कार्यालय से अटैच किया गया है। जबकि बीईओ (प्रभारी सहायक संचालक) कमला प्रसाद वर्मा को मैहर से हटाते हुए यहां डीईओ कार्यालय से संबंद्ध किया गया है। बीईओ के साथ मारपीट की आरोपी सहायक ग्रेड-2 सरोज हलवा को हायर सेकंडरी स्कूल अमदरा और भृत्य राजू बाई चौधरी को तबादले पर घुनवारा भेज दिया गया है।
एक्सीलेंस स्कूल के प्राचार्य को प्रभार
मैहर बीईओ कमला प्रसाद वर्मा को जिला शिक्षा अधिकारी के कार्यालय से अटैच किए जाने के बाद इस रिक्त पद का प्रभार मैहर स्थित एक्सीलेंस स्कूल के प्राचार्य वीरेन्द्र पांडेय को सौंपा गया है। श्री पांडेय उत्कृष्ट विद्यालय के साथ-साथ बीईओ कार्यालय के प्रशासनिक एवं वित्तीय प्रभार को भी अस्थाई रूप से संभालेंगे।
जांच में बाबू का हाथ होने की पुष्टि
उल्लेखनीय है, हाल ही मे मैहर के बीईओ कार्यालय में एक महिला लिपिक सरोज हलवा और भृत्य राजू बाई चौधरी ने मिलकर बीईओ कमला प्रसाद वर्मा की चप्पलों से पिटाई कर दी थी। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद एसडीएम सुरेश अग्रवाल ने कलेक्टर को जांच रिपोर्ट सौंपी थी। जांच में इस घटना में बीईओ कार्यालय के सहायक ग्रेड-3 सुधीर सोनी की संलिप्तता पाई गई है। इस क्लर्क को कलेक्टर ने मध्यप्रदेश सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
Created On :   1 Aug 2020 7:15 PM IST