मुक्तिधाम में लोगों पर मधुमक्खियों का हमला

Bees attack people in Muktidham
मुक्तिधाम में लोगों पर मधुमक्खियों का हमला
मुक्तिधाम में लोगों पर मधुमक्खियों का हमला

डिजिटल डेस्क सतना। उचेहरा थाना अंतर्गत बुजुर्ग का अंतिम संस्कार करने मुक्तिधाम पहुंचे लोगों के ऊपर मधुमक्खियों ने हमला बोल दिया। मधुमक्खियों के काटने के बाद 2 लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया। हालत सामान्य होने के बाद शाम को दोनों लोगों को डिस्चार्ज कर दिया गया। मधुमक्खियों के हमले के बाद मृतक के अंतिम संस्कार में तकरीबन एक घंटे का विलंब हुआ। 
धआं फैलने से बिगड़े हालात
बताया गया है कि उचेहरा वार्ड क्रमांक-11 रामदेवाला निवासी प्रमोद सिंह (55) की मंगलवार को सुबह अज्ञात कारणों से मौत हो गई थी। मृतक के परिजन परसमनिया रोड स्थित मुक्तिधाम में दोपहर 2 बजे जब बुजुर्ग का अंतिम संस्कार करने पहुंचे, मुक्तिधाम में महुआ के पेड़ में मधुमक्ख्यिों के छत्ते के पास तक जैसे ही धुआं पहुंचा, मधुमक्ख्यिों के झुंड ने वहां मौजूद लोगों पर हमला बोल दिया। लोग जान बचाने के लिए भाग खड़े हुए। इस बीच आधा दर्जन से अधिक लोगों को मधुमक्ख्यिों ने काटा, इनमें से दो लोगों को अस्पताल ले जाने की नौवत आ गई। परिजन फौरन दोनों लोगों को उचेहरा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले गए। डॉक्टरों ने भर्ती कर इलाज किया। शाम को दोनों लोगों को डिस्चार्ज कर दिया गया।
 

Created On :   20 Jan 2021 6:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story