अमानवाड़ी के साप्ताहिक बाज़ार में लोगों पर मधुमक्खियों का हमला

Bees attack people in the weekly market of Amanwadi
अमानवाड़ी के साप्ताहिक बाज़ार में लोगों पर मधुमक्खियों का हमला
जऊलका अमानवाड़ी के साप्ताहिक बाज़ार में लोगों पर मधुमक्खियों का हमला

डिजिटल  डेस्क, जऊलका. मालेगांव तहसील के ग्राम अमानवाड़ी में बुधवार को इमली के बड़े पेड़ के पास साप्ताहिक बाज़ार लगता है । बुधवार 22 मार्च को भी यहां लगे साप्ताहिक बाज़ार में आए लोगों पर मधुमक्खियों द्वारा अचानक हमला करने से बाज़ार में भागदौड़ मच गई । बुधवार को ग्राम में हमेशा की तरह बाज़ार लगा जिसमें आसपास के देहातांे के व्यापारियो के साथही नागरिक बाज़ार करने के लिए आए । इसबीच अचानक बाज़ार में स्थित बड़े इमली के पेड़ से मधुमक्खियां उड़ी जिनके हमले से बचने के लिए बाज़ार करनेवालों के साथही व्यापारियों की भागदौड़ शुरु हो गई । इस दौरान ग्राम ढाबा निवासी तरबूज़ व्यापारी हरीश पवार तथा रामराव वाडी के 70 वर्षीय वृद्ध हिरामण हुद्रुजी तायडे पर 200 से 300 मधुमक्खियों ने हमला कर दिया जिसमें वे गंभीर रुप से घायल हो गए । मधुमक्खियों के हमले से बाज़ार में भगदड़ मच गई और मधुमक्खियों के हमले से बचने के लिए सभी सुरक्षीत स्थानों की ओर दौड़ पड़े । मधुमक्खियों के हमले में हरीश पवार और हिरामण तायडे के अलावा और 4-5 लोग घायल हुए । ग्राम के कुछ नागरिक, घायलों को उपचार के लिए डा. लाहूडकर व डा. भेंडेकर के पास ले गए । डा. लाहुडकर ने हरीश पवार के चेहरे और शरीर से मधुमक्खियों के 100 से 150 डंक निकाले । घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद आगे के उपचार हेतु वाशिम जाने की सलाह दी गई।

Created On :   23 March 2023 1:08 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story