- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- मनसे का अल्टिमेटम खत्म होने से पहले...
मनसे का अल्टिमेटम खत्म होने से पहले पुलिस ने कसा शिकंजा

डिजिटल डेस्क, मुंबई। लाउड स्पीकर को लेकर मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे द्वारा दिए गए अल्टिमेटम के खत्म होने से पहले मुंबई पुलिस ने मनसे समेत भाजपा और विश्व हिंदु परिषद के नेताओं पर भी शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। जहां एक ओर मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे के घर के बाहर अतिरिक्त पुलिसकर्मी तैनात कर दिए हैं वहीं घाटकोपर के मनसे नेता महेंद्र भानुशाली को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और पार्टी के ऑफिस के पास पेड़ पर लगा लाउड स्पीकर भी जब्त किया है। इसके अलावा नितिन सरदेसाई, बाला नांदगांवकर जैसे बड़े नेताओं समेत मुंबई में पार्टी के सैकड़ों नेताओं को पुलिस सीआरपीसी की धारा 149 के तहत प्रतिबंधात्मक नोटिस जारी कर चुकी है। मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि महानगर में अब तक सीआरपीसी की धारा 144 (जमावबंदी) के तहत 455 नोटिस, सीआरपीसी की धारा 149 के तहत 801 प्रतिबंधात्मक नोटिस और 172 के खिलाफ सीआरपीसी की धारा 151 (3) के तहत नोटिस जारी कर चुकी है। कुछ इलाकों में पुलिस ने मनसे, वीएसपी नेताओं को 17 मई तक मुंबई शहर छोड़ने के निर्देश दिए गए हैं। इसी तरह का आदेश घाटकोपर इलाके के एसीपी आनंद नेर्लेकर ने जारी किया है। जिसमें उन्होंने कुछ नेताओं को 2 मई से 17 मई के बीच मुंबई छोड़ने के निर्देश दिए हैं।
Created On :   3 May 2022 8:46 PM IST