परीक्षाओं से पहले एक-एक कक्षा के साथ पूरे स्कूल की बिल्डिंग को किया जाएगा सेनिटाइज

Before the examinations, the entire school building will be sanitized with one class each.
परीक्षाओं से पहले एक-एक कक्षा के साथ पूरे स्कूल की बिल्डिंग को किया जाएगा सेनिटाइज
परीक्षाओं से पहले एक-एक कक्षा के साथ पूरे स्कूल की बिल्डिंग को किया जाएगा सेनिटाइज

10वीं-12वीं के प्री-बोर्ड एग्जाम और 9वीं-11वीं की मुख्य परीक्षाएँ 12 अप्रैल से
डिजिटल डेस्क जबलपुर ।
माध्यमिक शिक्षा मंडल की 10वीं-12वीं की प्री-बोर्ड परीक्षाएँ और 9वीं-11वीं की मुख्य परीक्षाएँ 12 अप्रैल से शुरू होने जा रही हैं। इसके लिए जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय ने पूरी कार्ययोजना बना ली है। परीक्षाओं के दौरान कक्षाओं में सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह पालन कराया जाएगा। स्कूल की एक-एक कक्षा सहित पूरी बिल्डिंग सेनिटाइज होगी। प्रवेश द्वार पर छात्रों की थर्मल स्कैनिंग के जरिए चैकिंग होगी। परीक्षाओं व प्रैक्टिकल में छात्रों, शिक्षकों, कर्मचारियों  को मास्क लगाना अनिवार्य रहेगा।  हालाँकि सूत्र कोरोना की वजह से बदले माहौल को देखते हुए परीक्षाओं की तिथियों में बदलाव की बात भी कह रहे हैं। आगे शासन का  निर्णय चाहे जो भी हो, लेकिन फिलहाल शिक्षा अधिकारी तय तारीख के मुताबिक ही परीक्षाओं की तैयारियों में जुटे हुए हैं। 
ऐसे हो रहा अध्यापन 
*    ऑनलाइन विद्यार्थियों की समस्याओं का समाधान किया जा रहा है। 
*    फोन पर भी शिक्षक विद्यार्थियों-अभिभावकों से चर्चा कर मार्गदर्शन दे रहे हैं।
*    विद्यार्थियों को प्रश्न बैंक के पुराने पेपर हल करने कहा जा रहा है। 
*    अब तक जो पढ़ाया गया है उसे ही बार-बार दोहराने की बात की जा रही है। 
इनका कहना है
प्री-बोर्ड और दसवीं-ग्यारहवीं की मुख्य परीक्षाओं के दौरान कोविड गाइडलाइन का पालन किया जाएगा। कक्षाओं-स्कूल भवन को सेनिटाइज किया जाएगा। विद्यार्थियों को मास्क लगाना अनिवार्य होगा, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन परीक्षा-प्रैक्टिकल के दौरान किया जाएगा। 
-घनश्याम सोनी, डीईओ

Created On :   24 March 2021 3:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story