पर्यावरण के प्रति हो रहे सचेत ,प्रकृति की सुंदरता है हरे-भरे पेड़ों से 

दैनिक भास्कर का पौधे अपने परिजन अभियान पर्यावरण के प्रति हो रहे सचेत ,प्रकृति की सुंदरता है हरे-भरे पेड़ों से 

डिजिटल डेस्क जबलपुर । आज जिन पेड़ों से हमें शुद्ध वायु मिल रही है, वह हमारे बुजुर्गों की धरोहर है। हमें भी आज पौधे लगाकर आने वाली पीढ़ी के लिए यह कार्य करना चाहिए। इस संदेश के साथ दैनिक भास्कर का पौधे अपने परिजन अभियान जारी है। जिसके अंतर्गत शहर के विभिन्न स्थानों पर नीम के पौधे रोपे जा रहे हैं। मंगलवार को हुए पौधारोपण में केसरवानी महाविद्यालय, बजाज ट्रेडर्स, रेडीएन्स कोचिंग और लघु उद्योग भारती ने भाग लिया। पौधारोपण पर अपने विचार भी रखे।
पर्यावरण के प्रति हो रहे सचेत
लघु उद्योग भारती के सदस्यों ने मिलकर रिछाई में नीम का पौधा रोपा। संस्था के पूर्व अध्यक्ष प्रमोद सिंघई ने कहा कि दैनिक भास्कर नीम के पौधे रोपकर पर्यावरण के प्रति लोगों को सचेत कर रहा है। वहीं अध्यक्ष मनीष पटेल ने आगे भी ऐसे ही पौधे रोपने की बात कही। इस दौरान सचिव वीके नेमा, अनिल पाण्डेय, अनिल गुप्ता, आदित्य निगम, राजेश जैन, घनश्याम आदि सदस्य उपस्थित रहे।
हरियाली को बढ़ाने की कोशिश
प्रकृति की सुंदरता हरे-भरे पेड़-पौधे हैं। इस बात को ध्यान में रखते हुए दैनिक भास्कर के अभियान से जुड़कर रेडीएन्स कोचिंग के सदस्यों ने मिलकर पौधारोपण किया। डायरेक्टर दिनेश मिश्रा ने कहा कि शहर की हरियाली को बढ़ावा देने के लिए यह दैनिक भास्कर की अच्छी कोशिश है। हर तरफ हरे पेड़ होंगे तो शुद्ध वायु भी मिलेगी और मन भी खुश रहेगा। इस दौरान श्रीमती नीलम मिश्रा, हर्ष मलैया, नेहा चौपड़ा, आशीष सोंधिया व प्रभनीत कौर उपस्थित रहे।
हमारा स्वास्थ्य पर्यावरण पर निर्भर
पौधों की सेवा अपने परिजनों की तरह करनी चाहिए ताकि वे भी आगे चलकर हमारी सुरक्षा कर सकें। हमारा स्वास्थ्य पर्यावरण के स्वास्थ्य पर निर्भर करता है। यह बात बजाज ट्रेडर्स के डायरेक्टर महेश बजाज ने कही। उन्होंने दैनिक भास्कर के पौधे अपने परिजन अभियान में जुड़कर नीम का पौधा रोपा। उन्होंने कहा कि पौधे रोपकर उनकी देखभाल करना भी हमारा दायित्व है। इस दौरान श्रीमती रीटा बजाज भी उपस्थित रहीं।
पेड़ बुजुर्गों की धरोहर
केसरवानी महाविद्यालय के स्टाफ ने महाविद्यालय परिसर में नीम का पौधा रोपा। प्राचार्य आशुतोष कुमार दुबे ने कहा कि दैनिक भास्कर का यह अभियान लोगों को पर्यावरण संरक्षण की ओर आकर्षित कर रहा है। पौधे बुजुर्गों की दी हुई धरोहर है। हमें भी आने वाली पीढ़ी के लिए इस धरोहर को संभालकर रखना चाहिए। इस दौरान डॉ. पंकज जायसवाल, डॉ. ध्रुव दीक्षित, डॉ. सीमा द्विवेदी, डॉ. रंजना गौतम, डॉ. प्रीति केसरवानी, डॉ. प्रीति शर्मा, डॉ. ज्योति तिवारी, सरोज जैन, राखी विश्वकर्मा व आभापाली जैन उपस्थित रहीं।
 

Created On :   17 Aug 2021 7:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story