ब्लेकमेलिंग से तंग होकर की थी ओएफके क्षेत्र में छात्र व छात्रा ने खुदकुशी 

Being fed up with blackmailing, student and student committed suicide in OFK area
ब्लेकमेलिंग से तंग होकर की थी ओएफके क्षेत्र में छात्र व छात्रा ने खुदकुशी 
ब्लेकमेलिंग से तंग होकर की थी ओएफके क्षेत्र में छात्र व छात्रा ने खुदकुशी 

डिजिटल डेस्क  जबलपुर। आयुध निर्माणी खमरिया इस्टेट में दस दिन के भीतर ही एक 14 साल के किशोर एवं 16 साल की किशोरी द्वारा खुदकुशी किये जाने के मामले को लेकर चर्चाओं का दौरा शुरू हो गया है। इस मामले को लेकर यह चर्चा सबसे ज्यादा हो रही है कि कुछ बदमाश लड़के ब्लैकमेल कर रहे हैं और उसी के चलते दो आत्महत्याएँ हुई हैं। डीजीएम अखिलेश सिंह के लड़के आयुष द्वारा सबसे पहले खुदकुशी किये जाने के बाद ही जब उसके कारणों की खोज की गई तब भी यही चर्चा सामने  आई थी कि सेन्ट्रल स्कूल के पास बदमाशों द्वारा ब्लैकमेल किये जाने से मामला जुड़ा हो सकता है।  उसके एक हफ्ते बाद ही 16 साल की कविता ने खुदकुशी कर ली थी। टाइप टू में रहने वाली कविता सेन्ट जोसेफ में पढ़ती थी और उसकी मौत के बाद ही इस्टेट क्षेत्र में बाइक सवार आवारा तत्वों द्वारा परेशान किये जाने की बात भी सामने आई है। इन दोनों मामलों के सामने आने के बाद पुलिस तो मर्ग कायम करने के बाद शांत हो गई। ओएफके इस्टेट में बदमाशों की बढ़ती हरकतों को लेकर लेबर यूनियन के रामप्रवेश, अर्नब दासगुप्ता, शरद अलवाल, सुनील श्रीवास्तव, डीबी थापा, राकेश रंजन, दिनेश नामदेव, सुकेश दुबे सोमवार 10 फरवरी को शाम को साढ़े 5 बजे सीएसपी रांझी को ज्ञापन सौंपकर बदमाशों पर कड़ी कार्रवाई की माँग करेंगे। खुदकुशी के मामलों की तह तक पहुँचने के लिए भी प्रयास किये जाने की बात कही जायेगी। 
 

Created On :   10 Feb 2020 1:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story