बिक्रीकर न्यायाधिकरण के खंडपीठ की अवधि बढ़ी 

Bench of sales tax tribunal extended
बिक्रीकर न्यायाधिकरण के खंडपीठ की अवधि बढ़ी 
मंजूरी बिक्रीकर न्यायाधिकरण के खंडपीठ की अवधि बढ़ी 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। नागपुर, मुंबई और पुणे में नए बनाए गए बिक्रीकर न्यायाधिकरण की खंडपीठ को 31 मार्च 2024 तक अवधि विस्तार देने के फैसले को राज्य मंत्रिमंडल ने मंजूरी दी है। इसके साथ ही मुंबई की खंडपीठ को पुणे में स्थलांतरित करने को मंत्रिमंडल ने मान्यता दी है। तीनों खंडपीठ के लिए निर्माण किए गए नियमित 41 पद और 12 आउटसोर्सिंग पद कुल 53 पदों की अवधि बढ़ाने के लिए सैद्धांतिक मंजूरी दी गई है। इससे महाराष्ट्र बिक्रीकर न्यायाधिकरण के पास प्रलंबित प्रकरणों का निपटारा हो सकेगा और कर वसूली होने से राजस्व में वृद्धि होगी। इससे पहले मुंबई बिक्रीकरण कानून और मूल्यवर्धित कर कानून के तहत महाराष्ट्र बिक्रीकर न्यायाधिकरण के सामने प्रलंबित और नए दाखिल होने वाले अपील प्रकरणों को जल्दगति से निपटाने के लिए न्यायाधिकरण की 3 नए खंडपीठ दो साल के लिए अस्थायी रूप से स्थापित करने का फैसला 19 सितंबर 2017 की मंत्रिमंडल की बैठक में लिया गया था। 

 

Created On :   12 Sept 2022 8:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story