अब बैंकों के विलीनीकरण के नाम पर कर रहे धोखाधड़ी, एजेंट को लगाया 12 लाख का चूना 

Beware of cyber thugs - now fraudulent in the name of merger of banks, the agent was duped of 12 lakhs
अब बैंकों के विलीनीकरण के नाम पर कर रहे धोखाधड़ी, एजेंट को लगाया 12 लाख का चूना 
साइबर ठगों से सावधान अब बैंकों के विलीनीकरण के नाम पर कर रहे धोखाधड़ी, एजेंट को लगाया 12 लाख का चूना 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। केद्र सरकार ने देश के कई बड़े बैंकों के विलीनीकरण का फैसला किया है लेकिन साइबर अपराधी सरकार की इस योजना का फायदा उठाकर बैंकों खाताधारकों झांसा देकर उन्हें चूना लगा रहे हैं। मुंबई पुलिस की साइबर सेल ने दिल्ली और गुजरात से ऐसे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिन्होंने बैंक विलीनीकरण के चलते केवाईसी अपडेट करने की बात कहकर मुंबई के एक इस्टेट एजेंट को 12 लाख रुपए से ज्यादा का चूना लगा दिया। मामले में गिरफ्तार आरोपियों को नाम विवेक सभरवाल और बिरेनभाई पटेल है। 

सभरवाल को दिल्ली के बुराडी से जबकि पटेल को अहमदाबाद से गिरफ्तार किया गया। मामले में शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि उनका कॉर्पोरेशन बैंक में सेविंग एकाउंट था। 2020 के नवंबर महीने में कॉर्पोरेशन बैंक का यूनियन बैंक में विलय हो गया। इसके बाद उनका खाता यूनियन बैंक में शुरू था। इसी बीच मई 2021 में उन्हें एक व्यक्ति ने फोन किया और कहा कि वह कॉर्पोरेशन बैंक से बोल रहा है और अगर उन्होंने हस्ताक्षर के साथ आधारकार्ड, पैनकार्ड जैसी जानकारियां अपडेट नहीं की तो उनका खाता बंद कर दिया जाएगा। आरोपी ने यूनियन बैंक की आधिकारिक ईमेल आईडी से मिलती जुलती ईमेल आईडी बनाकर शिकायतकर्ता को जानकारियां ईमेल के जरिए भेजने को कहा। इस दौरान आरोपी ने बड़ी चालाकी से शिकायतकर्ता से कहा कि दूसरी जानकारियों के साथ वह उसका मोबाइल नंबर डाल दे जिससे आगे की प्रक्रिया वह पूरी कर लेगा।

शिकायतकर्ता ने ऐसा ही किया। इसका फायदा उठाते हुए आरोपी ने शिकायतकर्ता के खाते से 12 लाख 36 हजार 373 रुपए ट्रांसफर कर लिए। शिकायत के आधार पर छानबीन में जुटी साइबर सेल ने पहले सभरवाल नाम के लोन एजेंट और फिर मुख्य आरोपी पटेल को दबोच लिया। छानबीन में खुलासा हुआ है कि आरोपियों ने कई लोगों को इसी तरह चूना लगाया है। 

Created On :   22 Jan 2022 8:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story