भाग्यश्री विस्पुते नागपुर जिप की सीईओ, योगेश कुंभेजकर भंडारा के जिलाधिकारी बने 

Bhagyashree Vispute CEO, Nagpur Zip, Yogesh Kumbhejkar appointed DM of Bhandara
भाग्यश्री विस्पुते नागपुर जिप की सीईओ, योगेश कुंभेजकर भंडारा के जिलाधिकारी बने 
तबादला भाग्यश्री विस्पुते नागपुर जिप की सीईओ, योगेश कुंभेजकर भंडारा के जिलाधिकारी बने 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य सरकार ने गुरूवार को छह आईएएस अधिकारियों का तबादला किया है।भाग्यश्री विस्पुते को नागपुर जिला परिषद का नया मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया है। इससे पहले वे बुलढाणा जिप की सीईओ थीं। विस्पुते की जगह एस एम कुर्तकोटी को बुलढाणा जिला परिषद के सीईओ की जिम्मेदारी दी गई है। अब तक नागपुर जिप के सीईओ की जिम्मेदारी संभाल रहे योगेश कुंभेजकर को अब भंडारा का जिलाधिकारी बनाया गया है। इसके अलावा सोलापुर मनपा आयुक्त की जिम्मेदारी संभाल रहे पी शिवशंकर को अब नागपुर में वस्त्रोद्योग विभाग का निदेशक बनाया गया है जबकि अब तक यह जिम्मा संभाल रहीं शीतल उगाले-तेली को सोलापुर के मनपा आयुक्त की जिम्मेदारी दी गई है। एस राममूर्थी को एमएमआरडीए में संयुक्त आयुक्त बनाया गया है। 

 

Created On :   17 Nov 2022 10:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story