प्रजनन व बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम में भंडारा राज्य में दूसरे नंबर पर

Bhandara is second in the state in reproductive and child health program
प्रजनन व बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम में भंडारा राज्य में दूसरे नंबर पर
कोरोनाकाल में उत्कृष्ट कार्य प्रजनन व बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम में भंडारा राज्य में दूसरे नंबर पर

डि़जिटल डेस्क, भंडारा. वर्ष 2021 - 22 इस वर्ष में प्रजनन व बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम में भंडारा जिले ने राज्य में द्वितीय स्थान हासिल किया है। राज्य व जिले में कोविड महामारी बढ़ने पर भी जिले की माता बाल संगोपन व टीकाकरण कार्यक्रम के तहत सेवा देने में भंडारा जिला सफल रहा है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग के संचालक डा. अर्चना पाटील के हाथों भंडारा जिले में माता बाल संगोपन अधिकारी डा. हीना सलाम, निवासी चिकित्सा अधिकारी (बाह्य संपर्क) डा. निखिल डोकरीमारे को सम्मानित किया गया। 

कोविड महामारी में जिलाधिकारी संदीप कदम, मुख्य कार्यकारी अधिकारी विनय मुन के मार्गदर्शन में तत्कालीन जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा. प्रशांत उईके, जिला शल्य चिकित्सक डा. रियाज फारूकी, तत्कालीन माताबाल संगोपन अधिकारी डा. माधुरी माथुरकर तथा वैद्यकीय अधीक्षक, तहसील स्वास्थ्य अधिकारी, चिकित्सा अधिकारी व स्वास्थ्य विभाग के तहत कार्यरत कर्मचारियों ने नियोजन पूर्व निरंतरता बनाकर जिले में प्रजनन व बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत गर्भवती माता पंजीयन, गर्भवती माताओं की जांच, संदर्भ सेवा व संस्था प्रसव तथा नवजात बच्चों का पंजीयन, टीकाकरण व संदर्भ सेवा का लक्ष्य पूर्ण किया गया। 13 मई को यशवंतराव चव्हाण विकास प्रशासन प्रबोधिनी (यशदा) पुणे में राज्य के प्रजनन व बाल स्वास्थ्य अधिकारी व निवासी वैद्यकीय अधिकारी (बाह्य संपर्क) जायजा सभा का आयोजन किया गया। सभा में स्वास्थ्य संचालक डा. अर्चना पाटील तथा आॅनलाइन पद्धति से वीडियो काॅन्फ्रेंस के माध्यम से सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव डा. प्रदीप व्यास व राष्ट्रीय स्वास्थ्य अभियान आयुक्त एन. रामास्वानी उपस्थित थे। 

भविष्य में भी ऐसी ही सेवा दी जाएगी

डा. मिलिंद सोमकुवर, जिला स्वास्थ्य अधिकारी के मुताबिक कोरोनाकाल में वरिष्ठों के मार्गदर्शन में नियोजन पूर्वक निरंतरता रखकर जिले में माता बाल संगोपन व टीकाकरण कार्यक्रम के तहत सेवा देने में भंडारा जिला सफल रहा। इसके लिए सभी स्वास्थ्य प्रणाली के अधिकारी व कर्मचारी अभिनंदन के पात्र है। भविष्य में जन सहभाग से प्रभावी तरीके से स्वास्थ्य सेवा देने पर जोर रहेगा। 

Created On :   16 May 2022 1:39 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story