- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- भानुशाली ने माना भाजपा से हैं...
भानुशाली ने माना भाजपा से हैं जुड़े, कांग्रेस ने कहा - उच्चस्तरीय जांच हो
डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र कांग्रेस प्रवक्ता सचिन सावंत ने कहा कि एनसीबी और भाजपा की सांठगांठ की राज्य सरकार द्वारा उच्च स्तरीय जांच की जानी चाहिए। एनसीबी की छापेमारी में निजी लोग क्रूज पर कैसे पहुंचे। भाजपा उपाध्यक्ष और ठगी का एक आरोपी क्रूज मामले के आरोपियों को पकड़कर लाते कैसे दिख रहे हैं। इन आरोपियों ने अपनी गाड़ी पर पुलिस का बोर्ड कैसे लगा रखा है।
ड्रग्स माफियाओं से महाराष्ट्र सरकार के क्या संबंधः भाजपा
प्रदेश भाजपा प्रवक्ता और विधायक राम कदम ने कहा कि राकांपा के मंत्री एनसीबी की कार्रवाई को फर्जी बताकर अफसरों का अपमान कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ड्रग के कारोबार से जुड़े लोगों पर कार्रवाई करने वाले महाराष्ट्र सरकार को रास क्यों नहीं आते। ड्रग माफियाओं से महाराष्ट्र सरकार के क्या संबंध हैं। क्या इसीलिए महाराष्ट्र सरकार ने रिया चक्रवर्ती का ह्वाट्सएप चैट जिसमें ड्रग्स से जुड़ी बाते लिखी थी उसे 66 दिन छिपाया। राजनीति करने के लिए कई विषय हैं लेकिन ड्रग्स के मामले को राजनीति से दूर रखा जाना चाहिए। क्या ड्रग माफिया से महाराष्ट्र सरकार करोड़ो रुपए की वसूली कर रही है। वहीं भाजपा विधायक अतुल भातखलकर ने आरोप लगाया कि नवाब मलिका को ड्रग माफिया ने सुपारी दी है। लॉकडाउन में ठाकरे सरकार ने चंद्रपुर में शराबबंदी खत्म की। माफिया के सामने घुटने टेकने की परंपरा को जारी रखते हुए अब मलिक ने एनसीबी पर आरोप लगाकर ड्रग माफिया का साथ दिया है। उन्होंने कहा कि सतीश मानशिंदे जैसे दिग्गज वकील की दलीलों के बाद अगर सबूत नहीं होते तो अदालत आर्यन को एनसीबी हिरासत में नहीं भेजती और जमानत दे देती।
भानुशाली की सफाई
मामले में मीडिया से बातचीत में मनीष भानुशाली ने स्वीकार किया कि वे भाजपा से जुड़े हैं लेकिन उन्होंने कहा कि उन्हें इस क्रूज ड्रग पार्टी की जानकारी मिली थी जिसे उन्होंने एनसीबी के साथ साझा किया था। भानुशाली ने कहा कि इसके पीछे कोई राजनीतिक मकसद नहीं था। 2 तारीख को मामले की जानकारी देने के लिए मैं एनसीबी के ऑफिस में गया था। मेरे पास लगातार जानकारी आ रही थी इसलिए कार्रवाई के दौरान एनसीबी अधिकारियों ने मुझे अपने साथ रखा।
क्रूज ड्रग्स पार्टी मामले में और 4 आरोपियों को एनसीबी हिरासत
समुद्र के बीच क्रूज पर ड्रग्स पार्टी करने के मामले में गिरफ्तार चार और आरोपियों को मुंबई की किला कोर्ट ने 14 अक्टूबर तक के लिए नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की हिरासत में भेज दिया है। जिन चार आरोपियों को एनसीबी की हिरासत में भेजा गया है, उनके नाम गोपाल आनंद, समीर सहगल, मानव सिंघल व भास्कर अरोरा है। ये क्रूज पार्टी के आयोजक बताए जा रहे हैं। इन चारों आरोपियों को बुधवार को एडिशनल चीफ मेट्रोपालिटिन मजिस्ट्रेट आरएम नेरलीकर के सामने पेश किया गया। एनसीबी के हिरासत आवेदन पर गौर करने के बाद मजिस्ट्रेट ने आरोपियों को एनसीबी की हिरासत में भेज दिया। इन आरोपियों को एनसीबी ने मंगलवार को गिरफ्तार किया था। एनसीबी अब तक इस मामले में कुल 17 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। जिसमें फिल्म अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान भी शामिल है। एनसीबी ने क्रूज पर ड्रग्स पार्टी के दौरान 13 ग्राम कोकीन, पांच ग्राम एमडी, 21 ग्राम चरस, इकेस्टेसी की 22 गोलिया व एक लाख 33 हजार रुपए नकद बरामद किए हैं।
Created On :   7 Oct 2021 4:53 PM IST