भातखलकर ने कहा - शरद पवार की भूमिका की जांच हो, एनसीपी का पलटवार- ईडी ने नहीं लिया नाम 

Bhatkhalkar said - probe into Sharad Pawars role, NCP retaliates - ED did not name
भातखलकर ने कहा - शरद पवार की भूमिका की जांच हो, एनसीपी का पलटवार- ईडी ने नहीं लिया नाम 
पत्रा चाल मामला भातखलकर ने कहा - शरद पवार की भूमिका की जांच हो, एनसीपी का पलटवार- ईडी ने नहीं लिया नाम 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। भाजपा विधायक अतुल भातखलकर ने गोरेगांव के पत्रा चाल घोटाले मामले में राकांपा अध्यक्ष शरद पवार की भूमिका की जांच करने की मांग की है। भातखलकर ने उपमुख्यमंत्री तथा गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस को पत्र लिखकर एक निश्चित अवधि में उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। भातखलकर ने दावा करते हुए कहा कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पत्रा चाल मामले में जेल में बंद शिवसेना सांसद संजय राऊत के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया है। ईडी के आरोप पत्र में यह साफ दिखाई दे रहा है कि तत्कालीन केंद्रीय कृषि मंत्री शरद पवार और तत्कालीन कांग्रेस के मुख्यमंत्री विलासराव देशमुख की मौजूदगी में हुई बैठक में म्हाडा ने गुरु आशीष कंस्ट्रक्शन कंपनी को पत्रा चाल के इमारत निर्माण का काम दिया था। उस बैठक में संजय राऊत भी मौजूद थे। इसलिए राज्य सरकार को इस मामले में पवार की भूमिका को लेकर जांच करनी चाहिए। भातखलकर के आरोपों पर राकांपा ने पलटवार किया है। प्रदेश राकांपा के मुख्य प्रवक्ता महेश तपासे ने कहा कि ईडी ने शरद पवार का नाम कहीं पर नहीं लिया है। भातखलकर के आरोप में कोई तथ्य नहीं है। उन्होंने कहा पवार को बदनाम करने के लिए आरोप लगाए गए हैं। तपासे ने कहा कि भाजपा पवार का नाम लेकर लोकप्रियता जुटाने की कोशिश करती है। देश में बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पर भाजपा के पास कोई जवाब नहीं है। इसलिए भाजपा झूठ की राजनीति पर उतर आई है। दूसरी ओर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि कांग्रेस के तत्कालीन मुख्यमंत्री देशमुख पर बेबुनियाद आरोप लगाया जा रहा है। पटोले ने कहा कि देशमुख का निधन हो चुका है। हमारी संस्कृति है कि जिस व्यक्ति का निधन हो जाता है उनके खिलाफ कुछ नहीं बोला जाता है। मगर भाजपा का बर्ताव गैर जिम्मेदाराना है। 

Created On :   20 Sept 2022 9:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story