भावना गवली ने कहा - उद्धव गुट के सांसद राऊत और विधायक देशमुख की हो गिरफ्तारी

Bhavna Gawli said – Uddhav faction MP Raut and MLA Deshmukh should be arrested
भावना गवली ने कहा - उद्धव गुट के सांसद राऊत और विधायक देशमुख की हो गिरफ्तारी
मांग भावना गवली ने कहा - उद्धव गुट के सांसद राऊत और विधायक देशमुख की हो गिरफ्तारी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। शिवसेना के शिंदे गुट की सांसद भावना गवली ने मंगलवार रात को अकोला रेलवे स्टेशन पर उद्धव ठाकरे गुट के समर्थकों द्वारा की गई घोषणाबाजी और हंगामे की घटना को लेकर कड़ी नाराजगी जताई है। बुधवार को भावना ने अकोला पुलिस अधीक्षक संदीप घुगे से इस घटना की शिकायत करते हुए शिवसेना के उद्धव ठाकरे गुट के सांसद विनायक राऊत और विधायक नितीन देशमुख व उनके समर्थकों के खिलाफ मामला दर्ज करने और गिरफ्तारी की मांग की है। उन्होंने कहा कि मैं इस मामले की शिकायत लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और महिला आयोग से भी करूंगी। भावना ने कहा कि मैं मंगलवार रात को मुंबई में आने के लिए अकोला रेलवे स्टेशन से ट्रेन पकड़ रही थी। उसी समय उद्धव ठाकरे गुट के राऊत और देशमुख अपने लगभग 100 समर्थकों के साथ अकोला रेलवे स्टेशन खड़े पर थे। जब मैं स्टेशन पर ट्रेन पकड़ने के लिए जा रही थी तो राऊत और देशमुख के इशारे पर उनके कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने मेरे खिलाफ जोरदार तरीके से घोषणाबाजी और अभद्र टिप्पणी की। भावना ने दावा करते हुए कहा कि यदि मैं ट्रेन में नहीं चढ़ती तो मेरी जान भी जा सकती थी। इसलिए मैंने पुलिस से राऊत और देशमुख के खिलाफ मामला दर्ज करके गिरफ्तार करने की मांग की है। भावना ने कहा कि मेरे खिलाफ गद्दारी करने और 50 खोके लेने की घोषणा की गई। लेकिन असली गद्दार को शिवसेना प्रमुख दिवंगत बालासाहब ठाकरे के विचारों को बेचने वाले लोग हैं। भावना ने कहा कि राऊत और देशमुख के परिवार में भी मां और बहन हैं। यदि कार्यकर्ताओं ने जो कृत्य मेरे साथ किया है वही कृत्य उनके परिवार की महिलाओं के साथ करते तो दोनों नेता सिर्फ खड़े होकर देखते रहते क्या? मैं पांच बार से सांसद हूं। यदि मेरे साथ इन लोगों ने ऐसा व्यवहार हुआ है तो दूसरी महिलाओं के साथ कैसा बर्ताव करते होंगे?  

 

Created On :   23 Nov 2022 9:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story