भिड़े ने कहा - हाईकोर्ट के फैसले के बाद जांच एजेंसी के सामने दर्ज कराएंगी बयान

Bhide said - after the decision of the High Court, the statement will be recorded in front of the investigating agency
भिड़े ने कहा - हाईकोर्ट के फैसले के बाद जांच एजेंसी के सामने दर्ज कराएंगी बयान
उद्धव और परिवार की संपत्ति की जांच का मामला भिड़े ने कहा - हाईकोर्ट के फैसले के बाद जांच एजेंसी के सामने दर्ज कराएंगी बयान

डिजिटल डेस्क, मुंबई। पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना (ठाकरे गुट) के पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे की संपत्तियों की जांच की मांग करने वाली गौरी भिड़े ने कहा है कि जब तक मामले में हाईकोर्ट का फैसला नहीं आ जाता तब तक वे किसी जांच एजेंसी के सामने जाकर बयान नहीं दर्ज कराएंगी। उद्धव परिवार की कथित बेहिसाबी संपत्तियों की जांच कर करी मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने नोटिस भेजकर भिड़े को बयान दर्ज करने के लिए बुलाया है। भिड़े ने ही उद्धव परिवार की संपत्तियों की जांच की मांग करते हुए हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है। इस पर सुनवाई के दौरान सरकार की ओर से कहा गया है कि उद्धव और उनके परिवार पर लगे बेहिसाबी संपत्ति के कथित आरोपों की प्रारंभिक जांच की जा रही है। उम्मीद थी कि भिड़े शुक्रवार को बयान दर्ज कराएंगी लेकिन फिलहाल उन्होंने ईओडब्ल्यू को सूचना दे दी है कि वे पारिवारिक कार्यक्रम के चलते चार दिन मुंबई से बाहर हैं। वहीं मामले में संपर्क करने पर भिड़े ने कहा कि फिलहाल इस जांच को लेकर राज्य सरकार का रुख साफ नहीं है और इसलिए वे राज्य सरकार की किसी भी जांच एजेंसी के सामने बयान दर्ज कराने से पहले याचिका पर हाईकोर्ट के फैसले का इंतजार करेंगी। बता दें कि भिड़े ने शिवसेना के मुखपत्र सामना के जरिए की गई कमाई पर सवाल उठाए हैं और आय का कोई ज्ञात स्त्रोत का खुलासा न होने पर भी रायगढ, मुंबई समेत कई इलाकों में संपत्ति होने की जांच की मांग करते हुए बांबे हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है जिस पर हाईकोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित कर लिया। 

 

Created On :   9 Dec 2022 10:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story