- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- भीमा कोरेगांव मामला : 4 अगस्त तक...
भीमा कोरेगांव मामला : 4 अगस्त तक एनआईए की हिरासत में आरोपी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। विशेष अदालत ने भीमा कोरेगांव हिंसा मामले में आरोपी एच. बाबू को 4 अगस्त तक के लिए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की हिरासत में भेज दिया है। दिल्ली विश्वविद्यालय में प्रोफेसर बाबू को 28 जुलाई को गिरफ्तार किया गया था।
न्यायाधीश ए टी वानखेड़े के सामने हिरासत आवेदन पर सुनवाई हुई। इस दौरान न्यायाधीश ने कहा कि आरोपी पर गंभीर आरोप है। उसके प्रतिबंधित सीपीआई माओवादी संगठन से सम्बंध होने का आरोप है। इस दौरान आरोपी के वकील ने कहा कि एनआईए मेरे मुवक्किल से पूछताछ कर चुकी हैं। इसलिए उन्हें हिरासत में भेजने की जरुरत नहीं है।
वहीं एनआईए की ओर से पैरवी कर रहे अधिवक्ता प्रकाश शेट्टी ने कहा कि हमे इस मामले की जांच के दौरान मिली जानकारी व तथ्यों की पुष्टि आरोपी से करनी है। इसलिए आरोपी को हिरासत में भेजा जाए। मामले से जुड़े दोनों पक्षों को सुनने के बाद न्यायाधीश ने आरोपी को एनआईए की हिरासत में भेज दिया।
Created On :   29 July 2020 8:45 PM IST