- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- भीमा- कोरेगांव हिंसा मामला : आरोपी...
भीमा- कोरेगांव हिंसा मामला : आरोपी गौतम नवलखा ने दायर किया जमानत आवेदन
डिजिटल डेस्क, मुंबई। मुंबई- भीमा-कोरेगांव हिंसा मामले में आरोपी गौतम नवलखा ने अब अग्रिम जमानत के लिए बॉम्बे हाईकोर्ट में आवेदन दायर किया है। इससे पहले पुणे कोर्ट ने नवलखा को अग्रिम जमानत देने से इंकार कर दिया था। इसलिए मामले में गिरफ्तारी की आशंका को देखते हुए नवलखा ने अधिवक्ता युग चौधरी के मार्फत हाई कोर्ट में जमानत आवेदन दायर किया है।
जमानत आवेदन में नवलखा ने निचली अदालत के आदेश को खामी पूर्ण बताया है। और जमानत प्रदान करने का आग्रह किया है। नवलखा ने दावा किया है कि भीमा- कोरेगांव हिंसा मामले में मेरी कोई भूमिका नहीं है। पुलिस के पास मेरे खिलाफ कोई ठोस सबूत नहीं है। जबकि पुलिस ने नवलखा पर आपराधिक षडयंत्र व अवैध गतिविधि प्रतिबंधक कानून की धाराओं के तहत आरोप लगाए हैं।
पुणे कोर्ट ने अपने आदेश में साफ किया है कि प्रथम दृष्टया आरोपी नवलखा के खिलाफ काफी सबूत दर्शाते हैं की नवलखा न सिर्फ प्रतिबंधित संगठन के सदस्य थे बल्कि उसके सक्रिय नेता भी थे। इस लिहाज से उनसे हिरासत में लेकर पूछताछ करना जरूरी है। पुणे कोर्ट में सरकारी वकील ने नवलखा की अग्रिम जमानत का विरोध किया था। सरकारी वकील ने कहा था कि जब तक आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ नहीं की जाएगी तब तक मामले की जड़ तक नहीं पहुंचा जा सकता है। नवलखा के आवेदन पर जल्द ही सुनवाई हो सकती हैं।
Created On :   13 Nov 2019 7:18 PM IST