- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- गौतम नवलखा की टाटा अस्पताल में होगी...
गौतम नवलखा की टाटा अस्पताल में होगी जांच, जेल में हैं बंद
डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य सरकार ने बांबे हाईकोर्ट को सूचित किया है कि वह भीमा-कोरेगांव के एल्गार परिषद मामले में आरोपी गौतम नवलखा को मेडिकल चेकअप के लिए शुक्रवार को नई मुंबई स्थित टाटा मेमोरियल अस्पताल ले जाएगी। सरकारी वकील संगीता शिंदे ने न्यायमूर्ति एसएस शिंदे व न्यायमूर्ति एनजे जमादार की खंडपीठ को यह जानकारी दी है।
घर में नजरबंद करने की मांग
तलोजा जेल में बंद नवलखा ने मार्च 2021 में कोर्ट में याचिका दायर कर कहा है कि उनकी सीने में गांठ बन रही है। इसलिए जेल प्रशासन को उनकी जांच कराने का निर्देश दिया जाए। 69 वर्षीय नवलखा ने कोर्ट से आग्रह किया है कि उनकी उम्र व सेहत को देखते हुए उन्हें जेल में न्यायिक हिरासत में रखने की बजाय घर में नजरबंद कर दिया जाए। इसके लिए नवलखा ने सुप्रीम कोर्ट के एक आदेश का हवाला दिया है कि घर में नजर बंद रखना भी हिरासत का एक स्वरुप है।
राज्य सरकार ने हाईकोर्ट को दी सूचना
याचिका में नवलखा ने कहा है कि इस मामले को लेकर एनआईए ने 30 हजार पन्नों का आरोपपत्र दायर किया है। मामले में 150 से ज्यादा गवाह हैं। ऐसे में मुकदमे की सुनवाई में वक्त लगेगा। इस स्थिति में मुझे जेल में रखना अनुचित व बर्बर है। नवलखा ने कहा है कि मैंने हमेशा जांच में सहयोग किया है। इसलिए मुझे घर में नजर बंद करने का निर्देश दिया जाए।
Created On :   2 Sept 2021 7:02 PM IST