हैनी बाबू के जमानत आवेदन पर जवाब देने एनआईए को अंतिम मौका

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बांबे हाईकोर्ट ने भीमा-कोरेगांव के एल्गार परिषद मामले में आरोपी दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रोफेसर हैनी बाबू के जमानत आवेदन पर जवाब देने के लिए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को जवाब देने के लिए आखरी मौका दिया है। शुक्रवार को न्यायमूर्ति नीतिन जामदार व न्यायमूर्ति एनआर बोरकर की खंडपीठ के सामने आरोपी का जमानत आवेदन सुनवाई के लिए आया। मामले से जुड़े पुराने आदेशों पर गौर करने के बाद खंडपीठ ने कहा कि हम एनआईए को जवाब देने के लिए 8 जुलाई तक समय दे रहे है। यह जवाब देने के लिए आखरी मौका होगा। इससे पहले एनआईए की ओर से पैरवी कर रहे वकील संदेश पाटिल ने कहा कि एनआईए का जवाब तैयार है, उसे मंजूरी के लिए दिल्ली के एनआईए कार्यालय में भेजा गया है। इसलिए एनआईए को थोड़ा समय दिया जाए। इससे पहले निचली अदालत ने आरोपी हैनी बाबू के जमानत आवेदन को खारिज कर दिया था। इसलिए अब आरोपी ने निचली अदालत के आदेश को हाईकोर्ट में चुनौती दी है।
Created On :   1 July 2022 8:49 PM IST