- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- शिवाजी महाराज पर विवादित टिप्पणी पर...
शिवाजी महाराज पर विवादित टिप्पणी पर भोसले ने की प्रधानमंत्री से मुलाकात
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली. भाजपा के राज्यसभा सदस्य उदयनराजे भोसले ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और छत्रपति शिवाजी महाराज पर महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी की विवादास्पद टिप्पणी का मुद्दा उठाया। प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद यहां मीडिया से बात करते हुए भोसले ने कहा कि 23 नवंबर को हमने राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और गृह मंत्री को पत्र लिखा था। इसमें स्पष्ट रुप से लिखा था कि शिवाजी महाराज पर अपमानजनक टिप्पणी की है और इसको लेकर महाराष्ट्र की जनता की भावनाएं आहत हुई है, जिसके कारण प्रदेश की जनता में रोष और जगह-जगह प्रदर्शन कर रहे है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को मामले की गंभीरता का एहसास है और उन्हें उम्मीद है कि राज्यपाल पर कार्रवाई होगी। उन्होंने बताया कि आज इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री कार्यालय में उन्होंने पत्र सौंपा और इस मामले का जल्द समाधान का अनुरोध किया।
प्रधानमंत्री ने बुलाई थी बैठक
उदयनराजे ने कहा कि प्रधानमंत्री ने महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश और गुजरात के राज्यसभा सदस्यों की बैठक बुलाई थी। बैठक में करीब 26 सांसद मौजूद थे। बैठक में किसी सांसद द्वारा शिवाजी महाराज पर अपमानजनक टिप्पणी का मुद्दा नहीं उठाया जाने और प्रधानमंत्री भी इस मुद्दे को गंभीरता से नहीं ले रहे है। यह पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि ऐसी बात नहीं है। प्रधानमंत्री का शेड्यूल व्यस्त होने के कारण वे ज्यादा समय नहीं दे सके। उन्होंने कहा कि वह पार्टी के संबंध में कुछ बिंदु साझा करना चाहते थे कि पार्टी को कैसे आगे बढ़ाया जाए।
कर्नाटक-महाराष्ट्र सीमा विवाद पर उन्होंने कहा कि जब महाजन समिति बनी, तो तय किया गया था कि भाषा के आधार पर राज्यों का विभाजन होना चाहिए, लेकिन ऐसा नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को इस मुद्दे पर कर्नाटक-महाराष्ट्र के शीर्ष नेतृत्व के साथ बैठक करनी चाहिए।
Created On :   9 Dec 2022 10:42 PM IST