ओबीसी आरक्षण को लेकर न्यायालयीन लड़ाई जारी है

Bhujbal said -  Continues Court battle on OBC reservation
ओबीसी आरक्षण को लेकर न्यायालयीन लड़ाई जारी है
भुजबल ने कहा ओबीसी आरक्षण को लेकर न्यायालयीन लड़ाई जारी है

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश के खाद्य व नागरिक आपूर्ति मंत्री छगन भुजबल ने कहा कि तकनीकी कारणों से 54 फीसदी ओबीसी समाज पर अन्याय हो रहा है। भुजबल ने कहा कि ओबीसी आरक्षण को लेकर न्यायालयीन लड़ाई जारी है। सुप्रीम कोर्ट में अगली सुनवाई के दौरान सरकार की ओर से मजबूती से पक्ष रखने के लिए देश भर के कानून विशेषज्ञों से चर्चा की जा रही है।  भुजबल ने कहा कि राज्य सरकार ने ओबीसी का एम्पिरिकल डाटा केंद्र सरकार से हासिल करने का प्रयास किया लेकिन केंद्र सरकार ने ओबीसी का एम्पिरिकल डाटा उपलब्ध नहीं कराया। प्रदेश सरकार ने एम्पिरिकल डाटा जुटाने के लिए राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग का गठन किया है लेकिन एम्पिरिकल डाटा जुटाने में समय लगेगा। कोरोना के नए-नए स्वरूप सामने आ रहे हैं। कोरोना संकट के चलते केंद्र सरकार की जनगणना भी पूरी नहीं हो सकी है।  


 

Created On :   7 Dec 2021 10:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story