भुजबल बोले - बाढ़ प्रभावित इलाकों में अनाज बांटेगी सरकार

Bhujbal said - Government will distribute food grains in flood affected areas
भुजबल बोले - बाढ़ प्रभावित इलाकों में अनाज बांटेगी सरकार
भुजबल बोले - बाढ़ प्रभावित इलाकों में अनाज बांटेगी सरकार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश में अतिवृष्टि व बाढ़ की स्थिति के कारण निराश्रित परिवारों को प्रति परिवार दस किलो गेहूं, दस किलो चावल और पांच लीटर केरोसिन मुफ्त में उपलब्ध कराया जाएगा। सोमवार को मंत्रालय में प्रदेश के खाद्य, नागरिक आपूर्ति व ग्राहक संरक्षण मंत्री छगन भुजबल ने यह जानकारी दी। भुजबल ने कहा कि राज्य सरकार के 8 मार्च 2019 के शासनादेश के अनुसार यह मदद दी जाएगी। भुजबल ने कहा कि अतिवृष्टि के कारण उस्मानाबाद, लातूर, नांदेड़ और सोलापुर जिले में काफी नुकसान हुआ है। आपदा के कारण लोगों के घरों का नुकसान हुआ है। ऐसी स्थिति के मद्देनजर सरकार की ओर से निराधार लोगों को अनाज उपलब्ध कराया जाएगा। 

पंजाब में किसान आंदोलन से नहीं आ पा रहा अनाज 

इस बीच भुजबल ने कहा कि पंजाब में रेल मार्ग पर किसानों के आंदोलन शुरू होने के कारण महाराष्ट्र में अनाज नहीं पहुंच पा रहा है। इसके मद्देनजर सरकार ने भारतीय खाद्य निगम  (एफसीआई) के अतिरिक्त भंडारण से मदद मांगी है। एफसीआई के पास 10.94 लाख मीट्रिक टन गेहूं और 4.89 लाख मीट्रिक टन चावल का अतिरिक्त भंडारण है। भुजबल ने कहा कि सरकार त्यौहार के दौरान अनाज की कमी नहीं होने देगी। 

Created On :   19 Oct 2020 3:12 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story