साइकिल सवार को टक्कर मार बस नाले में घुसी - एक मृत , 3 घायल

Bicycle rider enters bus drain - one dead, 3 injured
साइकिल सवार को टक्कर मार बस नाले में घुसी - एक मृत , 3 घायल
साइकिल सवार को टक्कर मार बस नाले में घुसी - एक मृत , 3 घायल

डिजिटल डेस्क जबलपुर । जबलपुर के मढ़ोताल थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार बस ने साइकिल सवार को रौंदने के बाद नाले में जा घुसी जिससे साइकिल सवार की घटना स्थल पर ही मौत हो गई जबकि तीन महिलाओं समेत आधा दर्जन से ज्यादा यात्री घायल हुए हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए मेडिकल ले जाया गया जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सको ने उन्हें भर्ती कर लिया है। घटना घटित होते ही बस चालक फरार हो गाय । पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है ।
घटनास्थल पर ही मौत 
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, घटना आज सोमवार सुबह करीब 8 बजे उस समय घटित हुई जब जबलपुर के मढ़ोताल थाना क्षेत्र में एक यात्री बस तेज रफ्तार से चली आ रही थी और अनियंत्रित होकर पहले साइकिल सवार को टक्कर मारी और फिर दायीं ओर  एक नाले में पलट गई। बस पलट जाने से पूर्व साइकिल सवार 45 वर्षीय उमाशंकर खंपरिया निवासी औरिया माढोताल की मौके पर ही मौत हो गई है। बताया गया है कि बस सवार तीन महिलाएं सहित पांच अन्य लोग जख्मी हो गए हैं, जिन्हे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।घटना घटित होते ही चीख पुकार मच गई जिसे सुनकर मौके पर पहुंचे लोगों ने बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला तथा उन्हें अस्पताल पहुंचाने में मदद की। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर फरार बस चालक की तलाश प्रारंभ कर दी है। 
 

Created On :   30 Dec 2019 5:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story