किया आपत्तिजनक शब्द का इस्तेमाल 

Bifre Raut on Somaiya - used offensive word
किया आपत्तिजनक शब्द का इस्तेमाल 
सोमैया पर बिफरे राऊत किया आपत्तिजनक शब्द का इस्तेमाल 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। शिवसेना और भाजपा के बीच इतनी ज्यादा कटुता बढ़ गई है कि अब गाली गलौज का इस्तेमाल शुरू हो गया है। रविवार को शिवसेना सांसद संजय राऊत भाजपा के पूर्व सांसद किरीट सोमैया पर टिप्पणी करते हुए बिफर पड़े। राऊत ने सोमैया के खिलाफ चार बार आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया। दरअसल, सोमैया ने कटाक्ष करते हुए कहा था कि क्या मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव से मिलने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से अनुमति ली है? सोमैया के टिप्पणी से नाराज राऊत ने पूछा कि यह बात किसने कही है? फिर राऊत ने सोमैया के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए कहा कि ऐसे लोग इस देश में बहुत है। ऐसे लोगों के बारे में शिवसेना और मुझसे सवाल-जवाब करना मीडिया का शोभा नहीं देता। देश की राजनीति में 2024 के बाद ऐसे लोग नहीं बचेंगे। देश में साफ सुथरी और पारदर्शी राजनीति होगी। फिर राऊत ने कहा कि उद्धव और राव के बीच मुलाकात पर सोमैया इस तरह से टिप्पणी कर रह हैं। यह महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ठाकरे और मराठी भाषियों का अपमान है। टिप्पणी करने वाले सोमैया को केंद्र सरकार सुरक्षा देती है।  

राऊत को एक ही बार में पूरी गाली दे देनी चाहिए- सोमैया 

भाजपा नेता सोमैया ने कहा कि राऊत हर दिन मुझे और मेरे परिवार को गाली दे रहे हैं। उन्हें एक ही बार में शब्दकोष में देखकर पूरी गाली दे देनी चाहिए। जिससे मेरे परिवार को हर दिन परेशान नहीं होना पड़ेगा। सोमैया ने कहा कि राऊत चाहे जितनी गाली दे और मुख्यमंत्री मुझे जेल भेज देंगे तो भी मैं शिवसेना के भ्रष्टाचार को उजागर करता रहूंगा। 

Created On :   21 Feb 2022 6:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story